Chandigarh: चंडीगढ़ एयरपोर्ट को मिला ये खास टेक्नोलॉजी, बेहद कम विजिबिलिटी में भी उतरेंगे विमान, यात्राएं नहीं होंगी बाधित
Chandigarh: चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट से उड़ाने भरने वाली फ्लाइटों को अब खराब मौसम की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। इसके रनवे पर एयर फोर्स द्वारा 32 इन्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) लगा दिए गए हैं। इसकी मदद से प्लेन अब बेहद खराब विजिबिलिटी में भी इस एयरपोर्ट पर आ जा सकेंगे। एयर फोर्स ने यह जानकारी हाईकोर्ट में दाखिल किए गए अपने हलफनामे में दी।
एयरपोर्ट पर इन्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम
- एयर फोर्स द्वारा रनवे पर लगाए गए 32 इन्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम
- धुंध या बारिश के मौसम कम विजिबिलिटी में भी उतर सकेंगे प्लेन
- एयर फोर्स ने हाईकोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में दी यह जानकारी
Chandigarh: चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट को बड़ी सौगात मिल गई है। इस एयरपोर्ट के रनवे पर 32 इन्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) लगा दी गई हैं। इस सिस्टम से रनवे के लैस होने से अब यहां से सफर करने वाले यात्रियों को खराब मौसम के कारण उड़ान सेवा बाधित होने का सामना नहीं करना पड़ेगा। आईएलएस सिस्टम की मदद से प्लेन धुंध या बारिश के मौसम में 350 मीटर तक के कम विजिबिलिटी में भी आसानी से उड़ान भर सकेंगे। एयरपोर्ट के रनवे पर आईएलएस सिस्टम लगाने की जानकारी इंडिया एयर फोर्स ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल किए गए अपने हलफनामे में दी।
बता दें कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में बीते कुछ दिनों से शहीद भगत सिंह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर दायर एक अपील पर सुनवाई की जा रही है। मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विकास को लेकर वर्ष 2015 में एक जनहित याचिका (पीआईएल) डाली थी। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे की जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में एयर फोर्स द्वारा हाईकोर्ट में यह हलफनामा दायर किया गया है।
हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में मांगा था स्टेटस रिपोर्ट बता दें कि इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा और न्यायमूर्ति अरुण पल्ली की बैंच ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा था। इस दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि अगली सुनवाई पर एयर फोर्स द्वारा आईएलएस सीएटी-2 की स्थापना के संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद इस सप्ताह हुए सुनवाई में कोर्ट के समक्ष 12 विंग वायु सेना स्टेशन, चंडीगढ़ के एयर ऑफिसर कमांडिंग केएस लांबा द्वारा यह हलफनामा दायर किया गया। इस हलफनामे में एयर फोर्स द्वारा बताया गया कि वायु सेना स्टेशन चंडीगढ़ में रनवे 29 के लिए 32 एलीमेंट आईएलएस लोकलाइजर को स्थापित करने के साथ इसके कमिशनिंग और केलिब्रेशन को पूरा कर लिया गया है। इस रनवे कैट-2 का अब एयरपोर्ट पूरी तरह से पालन कर रहा है। बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का रनवे एयर फोर्स के अधीन है। इन रनवे की जिम्मेदारी उठाने के साथ इसकी देखरेख एयरफोर्स करती है। चंडीगढ़ में एयर फोर्स का बड़ा स्टेशन है। इसी एयरपोर्ट से सिविल फ्लाइट की उड़ानें भी होती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited