Punjab: कांग्रेस विधायक पर चला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का चाबुक, राणा गुरजीत सिंह के आवास पर छापेमारी

Punjab News: पंजाब के कपूरथला से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सूत्रों ने दावा किया है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह के आवास पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान किसी को भी परिसर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। आपको इस छापेमारी से जुड़ी पूरी डिटेल बताते हैं।

Income Tax Department raids Congress MLA Rana Gurjit Singh's residence

विधायक राणा गुरजीत सिंह के आवास पर आयकर विभाग की रेड

Income Tax Department Raids Congress MLA Rana Gurjit Singh's Residence: आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस विधायक और पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह के आवास पर छापेमारी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में उनके अन्य परिसरों पर भी छापे मारे गए।

आवास के बाहर तैनात किए गए थे आईटीबीपी के जवान

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह छापेमारी शुरू की। उनके आवास के बाहर आईटीबीपी के जवान तैनात किए गए थे। छापेमारी के दौरान किसी को भी परिसर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी।

सिंह कपूरथला सीट से विधायक हैं और पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उनके बेटे राणा इंदर प्रताप सिंह सुल्तानपुर लोधी से निर्दलीय विधायक हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited