Chandigarh में कोई मांगे रिश्वत तो घुमाएं यह नंबर, तुरंत होगा एक्शन, पहचान भी रहेगी गुप्त
Chandigarh: चंडीगढ़ में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरों पर लगाम लगाने के लिए यूटी प्रशासन ने बड़ी पहल की है। चंडीगढ़ में अगर आपसे कोई अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत मांगे तो तुरंत यूटी प्रशासन द्वारा जारी नंबर 8360817378 पर शिकायत करें। आपकी शिकायत पर विजिलेंस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान भी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।
चंडीगढ़ में रिश्वतखोरों पर लगेगी अब लगाम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- यूटी प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों की शिकायत के लिए जारी हुआ नंबर
- इस नंबर पर होने वाली शिकायत को विजिलेंस सीक्रेटरी खुद करेंगे मॉनिटर
- शिकायत के तुरंत बाद होगा एक्शन, शिकायतकर्ता की पहचान नहीं होगी उजागर
बता दें कि, चंडीगढ़ में भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए इससे पहले भी कई नंबर जारी किए गए हैं, लेकिन ये नंबर या तो विभागीय स्तर पर कार्य करते हैं या फिर विजिलेंस में निचले स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारी जांच की जिम्मेदारी उठाते हैं। इन नंबरों पर कॉल करने वालों की शिकायत रहती है कि, उनकी समस्या पर सुनवाई नहीं हुई, साथ ही उनका पहचान भी उजागर होने का डर रहता है। इसलिए अब ऐसा फोन नंबर जारी किया गया है, जिसको सीधे विजिलेंस सीक्रेटरी मॉनिटर करेंगे। इस नंबर के अलावा ई-मेल आईडी sspvigc.chd@nic.in या vigilance-chd@nic.in पर भी लोग शिकायत कर सकेंगे।
चीफ विजिलेंस ऑफिसर के साथ बैठक के बाद जारी हुआ नंबरचंडीगढ़ में इससे पहले बीते कुछ माह के अंदर ही भ्रष्टाचार के मामले में कई अधिकारी जेल जा चुके हैं। अभी हाल ही में हेल्थ सेक्रेटरी यशपाल गर्ग को विजिलेंस सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी दी गई, जिसके बाद उनकी चीफ विजिलेंस ऑफिसर कम एडवाइजर धर्मपाल के साथ कई बैठक हुई। इस बैठक के बाद विजिलेंस डिपार्टमेंट ने शिकायत के लिए फोन नंबर, व्हाट्सएप मैसेज की सुविधा और ई-मेल आईडी जारी की है। विजिलेंस सेक्रेटरी की तरफ से जारी सूचना में बताया गया कि, चंडीगढ़ के डिपार्टमेंट, बोर्ड और कॉरपोरेशन में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए यह नंबर ओर ईमेल आईडी जारी की गई है। इस पर लोग बगैर किसी डर के संपर्क कर सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। साथ ही शिकायत पर भी तुरंत एक्शन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
गाजियाबाद में नई टाउनशिप पर नए साल में शुरू होगा काम, DPR के लिए तीन कंपनियां आईं आगे
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
MP: निमाड़ के संत सियाराम बाबा का 110 वर्ष की उम्र में निधन, अनुयायियों में शोक की लहर
इंतजार खत्म! शिमला में फिर लौटा Ice Skating का जमाना, सुबह-सुबह लगी लोगों की भीड़
Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited