Chandigarh: गन प्वाइंट पर चार बदमाशों ने लूटी कार, हवाई फायर कर फैलाई दहशत

Chandigarh: मोहाली के सेक्टर-88 स्थित पूरब अपार्टमेंट के पास हथियारबंद बेखौफ बदमाशों ने एक कार लूट ली। कार चालक देर रात रेंट पर ली गई कार से हिमाचल घूमने जा रहा था। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने आज सुबह कार सरहिंद के पास लावारिस हालत में बरामद कर ली।

Car robbed at gunpoint

गन प्‍वाइंट पर बदमाशों ने लूटी कार

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पीड़ित रात को कार से जा रहा था हिमाचल घूमने
  • बदमाशों ने पूरब अपार्टमेंट के पास से रात दो बजे की लूटी कार
  • पुलिस को सुबह सरहिंद के पास लावारिस हालत में मिली कार

Chandigarh: चंडीगढ़ व आसपास के क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कार लूट की एक घटना मोहाली के सेक्टर-88 स्थित पूरब अपार्टमेंट के पास से सामने आई है। बीती रात करीब दो बजे हथियारबंद बेखौफ बदमाशों ने एक कार लूट ली। कार चालक ने जब लूट का विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने हथियार निकालकर हवाई फायरिंग की और कार लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहाली पुलिस ने छानबीन शुरू की तो यह गाड़ी वीरवार सुबह सरहिंद के पास लावारिस हालत में मिली। पुलिस को आशंका है कि कहीं कार का प्रयोग किसी आपराधिक वारदात में तो नहीं किया गया।

पुलिस को दी शिकायत में लूट के शिकार अरशद ने बताया कि वह हीरो होम्स सोसायटी में रहते हैं। देर रात वे हिमाचल घूमने जा रहे थे, इसलिए उन्‍होंने ऑनलाइन कार कंपनी से एक कार रेंट पर ली थी। अरशद ने बताया कि रात करीब दो बजे वो जैसे ही कार लेकर सोसायटी से बाहर निकले कुछ दूरी पर लग्जरी कार से आए चार युवकों ने उसकी गाड़ी रोक ली। पीड़ित ने बताया कि युवकों ने पिस्टल निकालकर उस पर तान दी और कार से बाहर निकलने को बोला। अरशद ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायर की और उसे ड्राइवर सीट से खींच कर बाहर निकाल दिया।

दो दिन पहले भी चार बदमाशों ने लूटी थी कारअरशद ने पुलिस को बताया कि इसके बाद दो बदमाश उसकी गाड़ी में बैठ गए और दो युवक अपनी कार में सवार होकर वहां से भाग निकले। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने देर रात को ही नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं मिले। हालांकि आज सुबह पुलिस को लूटी हुई कार सरहिंद के पास एक सुनसान जगह पर मिल गई। बता दें कि दो दिन पहले चार बदमाशों ने खरड़ एरिया में पहले टैक्सी बुक की और फिर चालक को बंधक बनाकर कार लूटी थी। पुलिस अभी तक उस गाड़ी को ढूंढ नहीं पाई है। पुलिस अब कार लूट के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited