इंदौर में साइबर ठगों का आतंक, शहरवासियों को लगा चुका है 60 करोड़ का चूना

इंदौर में साइबर अपराधों में भारी वृद्धि देखी गई है। इस साल, साइबर ठगों ने शहरवासियों को लगभग 60 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। हालांकि, पुलिस की अपराध निरोधक शाखा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों के लगभग 12.50 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं-

indore nwes

प्रतीकात्मक तस्वीर

Indore News: इंदौर में इस साल साइबर ठगी के कई मामलों में शहर के लोगों को करीब 60 करोड़ रुपये का चूना लगा, लेकिन पीड़ितों को इस रकम में से 12.50 करोड़ रुपये वापस दिला दिए गए। पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया,‘‘इस साल हमें साइबर ठगी की 10,000 से ज्यादा शिकायतें मिलीं। इन मामलों में कुल मिलाकर करीब 60 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया।’’

मामलों में शामिल 52 आरोपियों को गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वक्त रहते कदम उठाकर 12.50 करोड़ रुपये शिकायतकर्ताओं को वापस करा दिए और साइबर ठगी के मामलों में शामिल 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दंडोतिया ने बताया कि शहर में साइबर ठगी की सबसे ज्यादा 25 प्रतिशत शिकायतें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की मिलीं, जबकि फर्जी ‘डिजिटल अरेस्ट’ के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया।

ये भी जानें-Kal Ka Mausam, 31 DEC 2024: कैसा रहेगा साल के आखिरी दिन का मौसम, जानें शीतलहर और ठंड को लेकर ताजा अपडेट

साइबर ठगी के प्रमुख केंद्रों के रूप में शामिल ये जगहें

उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के पीड़ितों में कम पढ़े-लिखे लोगों के साथ ही उच्च शिक्षित पेशेवर और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश तक शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि साइबर ठगी के प्रमुख केंद्रों के रूप में देश भर के 55 स्थानों को चिन्हित किया गया है जिनमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग इलाके शामिल हैं।

इनपुट- भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited