एमपी के महू में रफ्तार का कहर, बाइक को टक्कर मारते हुए टैंकर में घुसा ट्रैवलर, 4 की मौत
Mhow Accident News: एमपी के महू में महाकाल के दर्शन करने के बाद महाराष्ट्र जा रहे यात्रियों से भरे ट्रैवलर बाइक को टक्कर मारते हुए टैंकर में घुस गया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक और ट्रैवलर में सवार दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं।

एमपी के महू में रफ्तार का कहर
Mhow Accident News: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के करीब महू से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की रात हुई थी। पुलिस ने मृतकों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ट्रैवलर, बाइक और टैंकर की टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मानपुर पुलिस थाने के भैरव घाट क्षेत्र में हुआ। यहां गुरुवार-शुक्रवार की रात को एक सवारी वाहन ट्रैवलर ने पहले बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी और उसके बाद वह एक टैंकर में जा घुसा। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं ट्रैवलर में सवार दो अन्य लोगों को जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा ट्रैवलर वाहन में सवार 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सवारी वाहन ट्रैवलर तेज रफ्तार से जा रहा था और उसी के चलते यह भीषण हादसा हुआ है।
बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ ट्रैवलर
हादसे की भयावहता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टैंकर से हुई टक्कर के बाद ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए। बताया गया है कि ट्रैवलर वाहन में सवार लोग कर्नाटक के निवासी थे और महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए हुए थे। दर्शन के बाद वह वापस महाराष्ट्र की तरफ जा रहे थे। सवारी वाहन ने पहले जिस बाइक को टक्कर मारी उसमें दो युवक सवार थे। मृतक युवकों की पहचान शुभम और हिमांशु के तौर पर हुई है। वहीं ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की भी मौत होने की सूचना है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

बाढ़ NTPC थर्मल पावर प्लांट के स्टेज-1 की तीसरी इकाई हुई सिंक्रोनाइज, CM नीतीश कुमार की मेहनत ला रही रंग

UP: बुलंदशहर में दो लोगों की हत्या का प्रयास, बदमाशों ने मांगी 2.5 करोड़ की रंगदारी, तीन गिरफ्तार

Traffic Advisory: शाहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्ग का होगा चौड़ीकरण, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्सन प्लान, देखें एडवाइजरी

Lucknow Fire: आईटी मेट्रो स्टेशन के पास गिफ्ट शॉप में लगी आग, धू-धूकर जली दुकान, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद

पंजाब में बिहारी छात्रों पर तलवार से वार, दो दर्जन से अधिक घायल, सम्राट चौधरी ने की कार्रवाई की मांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited