MP: बदनावर-उज्जैन हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, टैंकर ने कार-पिकअप को मारी टक्कर; 7 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के बदनावर-उज्जैन फोरलेन हाईवे पर टैंकर और पिकअप की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल बताये जा रहे हैं।

Badnawar-Ujjain Highway Accident

बदनावर-उज्जैन फोरलेन हाईवे पर एक्सीडेंट

धार: बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 लोग भी टैंकर और पिकअप में फंसे हुए हैं। सभी मृतक मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने ली जान

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। वहीं गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। धार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे तब हुआ, जब बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक गैस टैंकर गलत दिशा से आ रहा था। टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही दो कारों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने अभियान में मदद की और वाहनों में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को पड़ोसी जिले रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि ये लोग रतलाम, मंदसौर (मध्य प्रदेश) और जोधपुर (राजस्थान) जिलों के हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

इनकी हुई मौत

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गिरधारी मखीजा (44), अनिल व्यास (43), वीरम धनगर व चेतन बागेरवाल (23) के रूप में हुई है जो मंदसौर और रतलाम के निवासी थे जबकि बाना सिंह, अनूप पुनिया (23) और जितेंद्र पुनिया जोधपुर के रहने वाले थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited