MP के एक और शहर से हटेगा ‘बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, शहर में बनेंगे फ्लाईओवर; खत्म होगा जाम का झाम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने इंदौर स्थित बीआरटीएस गलियारा हटाने की घोषणा की है।वहां फ्लाईओवर बनाकर इनका समाधान किया जाएगा। वैसे भी फ्लाईओवर बनाने के लिए हमें बीआरटीएस गलियारे को हटाना ही पड़ेगा।
इंदौर बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम
इंदौर: सीएम मोहन यादव ने भोपाल के बाद इंदौर में भी ‘बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (बीआरटीएस) के गलियारे को हटाए जाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की और कहा कि इस कदम का उद्देश्य शहर की सड़कों पर यातायात की दिक्कतें दूर करके जनता के लिए आवागमन सुगम बनाना है। यादव ने कहा कि भोपाल में बीआरटीएस गलियारा हटाए जाने के बाद लोगों को यातायात में बड़ी सुविधा हो रही है। हमें जो भी तरीका अपनाना पड़े, हम इंदौर में भी बीआरटीएस गलियारे को हटाएंगे।
शहर में बनेगा फ्लाईओवर
सीएम ने बताया कि शहर के विकास को लेकर आयोजित पिछली दो बैठकों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उन्हें 11.45 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस गलियारे के कारण लोगों को होने वाली असुविधा के बारे में शिकायत की थी। शहर के अधिकांश चौराहों पर यातायात की समस्याएं हो रही हैं। वहां फ्लाईओवर बनाकर इनका समाधान किया जाएगा। वैसे भी फ्लाईओवर बनाने के लिए हमें बीआरटीएस गलियारे को हटाना ही पड़ेगा। उन्होंने आवागमन को लेकर जनता की परेशानियों को देखते हुए बीआरटीएस गलियारा हटाने का निर्णय किया है और उन्हें उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे।
59 लोक परिवहन बसों का परिचालन
इंदौर के बीआरटीएस को लेकर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लंबित है। यादव ने कहा कि हम बीआरटीएस को लेकर प्रदेश सरकार के पक्ष से अदालत को भी अवगत कराएंगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर के निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे के बीच 11.45 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस में फिलहाल 59 लोक परिवहन बसों का परिचालन किया जाता है। इस गलियारे में हर दिन करीब 60,000 यात्री सफर करते हैं। यादव ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान एक बार फिर दावा किया कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के साथ ही देश की अलग-अलग सीट पर हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शानदार प्रदर्शन करेगी। इन चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आने हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की सरकार एक बार फिर बनती नजर आ रही है। इसी प्रकार, झारखंड का विधानसभा चुनाव भी भाजपा जीतने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
आज का मौसम, 03 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दक्षिण भारत में फेंगल तूफान का कहर, तमिलनाड-केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट; जानें मौसम का हाल
Singrauli News: फुल स्पीड में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, उड़े परखच्चे; मौके पर तीन की मौत
Mumbai: बांद्रा में पानी की बड़ी पाइपलाइन फटी, हजारों लीटर पानी बर्बाद; देखें वीडियो
गिरीश तिवारी उर्फ गिर्दा, जिनके गीतों ने उत्तराखंड आंदोलन में चिंगारी को ज्वाला बना दिया
Live Aaj Mausam Ka AQI 03 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार, एनसीआर की एयर क्वालिटी में आया सुधार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited