MP Accident: अस्पताल जा रही बोलेरो को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
MP Accident News: मध्य प्रदेश के खंडवा में बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हो गए। बोलेरो सवार लोग एक महिला को अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान गलत साइड से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई।

फाइल फोटो
MP Accident News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर से भीषण हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।हैं। पुलिस के अनुसार यह टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे तक उड़ गए। इस हादसे का शिकार हुए लोगों को काफी मशक्कत के बाद बोलेरो से बाहर निकाला गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने घायलों की मदद के लिए हर संभव कोशिश की। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
महिला को अस्पताल लेकर जा रही थी बोलेरो
मिली जानकारी के अनुसार धनगांव थाना क्षेत्र के सुलगांव के पास पुनासा रोड में एक बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। इस बोलेरो में सवार लोग एक महिला को उपचार के लिए सनावद अस्पताल ले जा रहे थे। इस महिला ने पारिवारिक विवाद या अन्य किसी कारण से जहर खा लिया था। इसी दौरान बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हुई है जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं।
गलत साइड से आ रहे ट्रक के कारण हादसा
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने भी घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। बताया गया है कि बोलेरो सही रास्ते से जा रही थी तभी गलत साइड से ट्रक आ गया और दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। वहां से निकल रहे लोग और आसपास के निवासी हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए आए। सभी ने घायलों को निकालने का अभियान चलाया। तब तक बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं चार अन्य लोग घायल थे। इन घायलों को बेहतर और समय से उपचार मिल सके, इसके लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

17 दिन लेट हुई निगम की मीटिंग तो भड़के कांग्रेस पार्षद, कमिश्नर के पास पहुंचे; बोले...

भोपाल के 60 इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, इन इलाकों में रहेगा असर; कहीं आपका मोहल्ला तो नहीं...

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कांकेर में 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर

राजस्थान में मानसून ने पकड़ा जोर, बादल छाए घनघोर; बारिश ने मौसम किया सुहावना

मानवता के लिए अमूल्य उपहार है 'योग'- डॉ. मोहन यादव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited