MP के इस शहर में बनेगी हवाई पट्टी, हाईवे भी होगा चौड़ा; रेलवे ओवर ब्रिज होने वाला है तैयार

मध्य प्रदेश के भिंड में सरकार हवाई पट्टी (Airstrip) बनाने का प्लान बना रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही प्रपोजल तैयार कर केंद्र को भेजा जाएगा।

Airstrip

हवाई पट्टी (फाइल फोटो)

भोपाल : केंद्र में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर देशभर में भाजपा नेता सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के भिंड लोकसभा क्षेत्र से सांसद संध्या राय ने भी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की तारीफ की। उन्होंने भिंड में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि भिंड में हवाई पट्टी तैयार करने को लेकर जल्द प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

भाजपा सांसद संध्या राय ने कहा कि भिंड लगातार विकास कर रहा है। दतिया में केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट बनाया है। अब भिंड में हवाई पट्टी तैयार की जाएगी। इसको लेकर जल्द प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। राष्ट्रीय हाईवे 719 के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मालनपुर, गोहद, मेहगांव व भिंड, फूप कस्बे के नजदीक बाइपास बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर तैयार कर लिया गया है। भू-अधिग्रहण का कार्य कराया जा रहा है।"

रेलवे ओवर ब्रिज तैयार

भिंड, गोहद, मेहगांव में रेलवे ओवर ब्रिज तैयार किया जा रहा है। अमृत योजना के तहत भिंड रेलवे स्टेशनों को जोड़ा गया है। अब नया रेलवे ट्रैक भी तैयार करने का काम किया जा रहा है। इस ट्रैक पर नई रेल गाड़ियां चलेंगी, जो राजधानी भोपाल से जुड़ेंगी। दीपावली तक रेलवे के सौंदर्यीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस तरह भिंड लगातार विकास की रफ्तार से दौड़ रहा है।"

सांसद ने कहा, "प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल मालनपुर में स्थापित किया गया है। पासपोर्ट सेवा केंद्र भी भिंड में शुरू किया गया है। जहां दिव्यांगजनों के पासपोर्ट भी बनाए जा रहे हैं।"

भाजपा सांसद ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर देश की सफलता पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, "देश के जांबाज जवानों ने हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा किया है, जिसमें महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई है। यह सब केंद्र सरकार के दृढ़ संकल्प के साथ ही संभव हो सका है। देश लगातार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। साल 2018 में छत्रपत...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited