वीकेंड पर वृंदावन में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बांके बिहारी के दर्शन के लिए लगी लंबी कतार; देखें वीडियो
बांके बिहारी मंदिर में रविवार के दिन भारी भीड़ देखने को मिली है। मंदिर के आसपास की सभी गलियां जाम हो गई है। श्रद्धालुओं लंबी-लंबी कतारों में घंटों से दर्शन का इंतजार कर रहे हैं।
Vrindavan News: बीते कुछ सालों से वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। वीकेंड के दिन भीड़ यहां आम दिनों की तुलना में और भी अधिक होती है। यहां इतनी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं कि बांके बिहारी मंदिर के आसपास के सभी रास्ते भी पैक हो जाते हैं। श्रद्धालु कतारों में कई-कई घंटे दर्शन का इंतजार करते हैं। ऐसी ही तस्वीरें रविवार को वृंदावन से सामने आई है। वीकेंड होने के कारण आज बहुत भारी संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे हैं। यहां आसपास की गलियों में खड़े होने तक की जगह नहीं बची है। भक्तों की भारी भीड़ लाइन में दर्शन के इंतजार में है। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि बांके बिहारी जी के पास की गलियां कितनी श्रद्धालुओं से भरी हुई है यहां पर पैर रखने तक की जगह नहीं है।
वृंदावन में 40 दिन की होली की शुरुआत
बता दें कि 3 फरवरी से वृंदावन में 40 दिन की होली की शुरुआत अबीर और गुलाल उड़ाकर कर दी गई है। ब्रज की होली देखने के लिए हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे हैं। यही कारण है की मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है। सब अपने समय के अनुसार, मंदिर में दर्शन और होली का त्योहार मनाने पहुंच रहे हैं।
40 दिन के होली के त्योहार और भारी संख्या में पहुंच रहे लोगों को देखते हुए मंदिर प्रबंधक और जिला प्रशासन सतर्क हैं। मुख्य मार्गों पर लोगों की सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे भक्तों की संख्या वृंदावन में बढ़ती ही जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

बिहार दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैवेलियन का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

शक के चलते जल्लाद बना पति, पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, दो लोगों ने तोड़ा दम

जस्टिस वर्मा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट लाएगा महाभियोग, CBI या ED से जांच की मांग

यूपी-बिहार में तेज हवाओं संग होगी बारिश, झारखंड में गिरेंगे ओले, दिल्ली में आज भी दिखेंगे गर्मी के तेवर

शाहजहांपुर में हैरान करने वाला मामला, एटीएम से निकले 500 के चूरन वाले नकली नोट, पुलिस ने लगाया ताला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited