Agra: साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त GM को पैन कार्ड अपडेट करने का दिया झांसा, लिंक भेज निकाले 6.14 लाख
Agra Cheating: यह खबर आपके लिए जरूरी है। अगर आपके मोबाइल पर पैनकार्ड अपडेट कराने या अन्य कोई ऐसा मैसेज आए तो उसे नजरंदाज कर दें। ऐसे मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है। साइबर अपराधी ठगी करने के नए तरीके अपना रहे हैं। आगरा में एक कंपनी के रिटायर्ड जीएम को ठगों ने इसी अंदाज में चूना लगाया है। शातिरों ने उनके खाते में नेट बैंकिंग शुरू कराकर 6.14 लाख ट्रांसफर कर लिए।
सेवानिवृत्त जीएम के साथ ठगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- पैन कार्ड अपडेट कराने के चक्कर में सेवानिवृत्त जीएम के साथ ठगी
- साइबर अपराधियों ने पैनकार्ड अपडेट करने का दिया झांसा
- नेट बैंकिंग शुरू कर 6.14 लाख ट्रांसफर किए
Agra Cheating: आगरा में साइबर अपराधियों ने पैनकार्ड अपडेट करने का झांसा देकर एक सेवानिवृत्त जीएम के बैंक खाते से 6.14 लाख रुपये निकाल लिए। उन्हें मैसेज में लिंक भेजकर ओटीपी पूछ लिया था। पीड़ित ने रेंज साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक, सिंगी गली छत्ता के रहने वाले रामकृष्ण गुप्ता एक पब्लिक सेक्टर यूनिट कंपनी के सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर हैं। दो माह पहले उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था। उस मैसेज में पैनकार्ड को अपडेट करने के बारे में लिखा था। मैसेज के अंदर ही एक लिंक दिया गया था। लिंक पर क्लिक करते ही वेब पेज खुला। पेज पर उन्हें अपनी और खाते से संबंधित जानकारी भरनी थी।
पैन कार्ड अपडेट कराने चक्कर में लगा चूना
सेवानिवृत्त जीएम ने जानकारी भर दी। इसके बाद एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बात की। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि, मोबाइल पर एक ओटीपी आया है। उसे बता दीजिए। उसके बाद ही आपका पैन कार्ड अपडेट हो पाएगा। उन्होंने शातिर को ओटीपी बता दिया। शातिरों ने उनके खाते में नेट बैंकिंग चालू करा ली। इसके बाद तीन बार में 6.14 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। बैंक से मैसेज आने पर पीड़ित रामकृष्ण को जानकारी हुई। यह देखकर सेवानिवृत्त जीएम के होश उड़ गए। उन्होंने रेंज साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिस नंबर से मैसेज आया, उसकी निकलवा रहे डिटेलथाना प्रभारी आकाश सिंह ने बताया कि, मामले में विवेचना की जा रही है। जिस नंबर से मैसेज भेजा गया। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। खातों की डिटेल निकलवाई जा रही है, जिनमें रुपये ट्रांसफर किए गए थे। माना जा रहा है कि, खाते फर्जी आईडी पर खोले होंगे। अब इन खातों में रुपये नहीं मिलेंगे।
अनजान नंबरों से रहें सावधानसाइबर एक्सपर्ट के मुताबिक, अनजान नंबर से अगर कोई कॉल करता है, मैसेज भेजता है तो सावधान रहने की जरूरत है। साइबर अपराधी लोन दिलाने, पैनकार्ड अपडेट करने, खाता बंद होने, आधार कार्ड अपडेट, बिजली का बिल भरने आदि का झांसा देते हैं। इसके बाद लिंक भेजकर खाते की जानकारी लेकर रकम निकाल लेते हैं। अनजान नंबर से कॉल और मैसेज करने वालों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। इन नंबर को लिंक पर क्लिक नहीं करें। खाते की जानकारी नहीं भरनी चाहिए। संबंधित विभाग के कार्यालय में ही जाकर जानकारी देनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
हरियाणा: महिला आयोग की उपाध्यक्ष व ड्राइवर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
माता वैष्णों के भक्त ठहरने की न लें टेंशन! खुलने वाला है शुभ्रा भवन; एक साथ 200 लोग उठा सकेंगें लाभ
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Faridabad: खाना लाने में हुई देरी, शादी पार्टी में वेटर के सीने पर उतार दीं गोलियां; हत्या से मचा तहलका
Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited