अब Zomato बनेगी फिट, कर्मचारी सीखेंगे बॉक्सिंग, फिटनेस का रखा जाएगा ध्यान

Zomato Appoints Chief Fitness Officer: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने 31 जुलाई को कंपनी के पहले चीफ फिटनेस ऑफिसर के रूप में अनमोल गुप्ता की नियुक्ति का ऐलान किया।

Zomato Appoints Chief Fitness Officer

जोमैटो ने चीफ फिटनेस ऑफिसर की नियुक्ति की

मुख्य बातें
  • Zomato ने किया चीफ फिटनेस ऑफिसर नियुक्त
  • पहले सीएफओ के रूप में अनमोल गुप्ता को मिली जिम्मेदारी
  • स्पेशल टीम के साथ सीएफओ करेंगे काम

Zomato Appoints Chief Fitness Officer: जोमैटो (Zomato) उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है जो अपने कर्मचारियों की शारीरिक और मानसिक हेल्थ पर ध्यान देने के लिए काफी निवेश कर रहे हैं। ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी ने एक नए तरह का सीएफओ (CFO) नियुक्त किया है। ये सीएफओ चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नहीं है। बल्कि यह चीफ फिटनेस ऑफिसर (Chief Fitness Officer)। इस सीएफओ का काम जोमैटो कर्मचारियों की हेल्थ और पोषण को ट्रैक करना और उसे मैंटेन रखना है।

ये भी पढ़ें - केवल 16,499 रु में मिलेगा JioBook, 5 अगस्त से इन जगहों पर खरीद पाएंगे

अनमोल गुप्ता को मिली है जिम्मेदारी

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने 31 जुलाई को कंपनी के पहले चीफ फिटनेस ऑफिसर के रूप में अनमोल गुप्ता की नियुक्ति का ऐलान किया। गोयल ने इस नई पॉजिशन की जानकारी देते हुए एक नोट में लिखा कि यह कोई रहस्य नहीं है कि शारीरिक स्वास्थ्य - जो मानसिक स्वास्थ्य को भी निर्धारित करता है, हाई परफॉर्मेंस वाले व्यक्ति के पीछे एक अहम शक्ति है।

उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बात करने के अलावा अपनी फिटनेस यात्रा का भी उदाहरण सामने रखा।

स्पेशल टीम के साथ सीएफओ करेंगे काम

जोमैटो के सीईओ ने कहा कि नए सीएफओ ट्रेनर्स, न्यूट्रिशनिस्ट और वेलबीइंग काउंसलर्स की एक इन-हाउस वेलनेस टीम के साथ काम करेगा। ट्रेनर्स कर्मचारियों को वजन और स्ट्रेंग्थ ट्रेनिंग, योग, बॉक्सिंग आदि में मदद करेंगे।

आगे ये है जोमैटो का प्लान

गोयल ने आगे कहा कि आगे हम अपने कर्मचारियों, अपने डिलीवरी पार्टनर्स और अपने रेस्टोरेंस पार्टनर्स की वेलबीइंग के लिए भी निवेश करने जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक लिंक्डइन पोस्ट में, अनमोल गुप्ता ने कहा कि वह जोमैटो को और अधिक फिट बनाने के लिए उत्सुक हैं। गुप्ता के पास हेल्थ और फिटनेस इंडस्ट्री में पांच साल से अधिक का अनुभव है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited