तुर्किये और अजरबैजान को भारतीयों ने दिया बड़ा झटका, हुआ इतना बड़ा नुकसान
Boycott Azerbaijan, Boycott Turkiye: सोशल मीडिया पर तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा के बहिष्कार के आह्वान के बीच यात्रा प्लेटफॉर्म MakeMyTrip ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में दोनों देशों के लिए बुकिंग में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि कैंसिलेशन में 250 प्रतिशत यानी ढाई गुना की वृद्धि हुई है।

तुर्किये और अजरबैजान के खिलाफ यात्रा बहिष्कार तेज
Boycott Azerbaijan, Boycott Turkiye : ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा का बहिष्कार तेज हो गया है। इस माहौल का सीधा असर यात्रा प्लेटफॉर्म MakeMyTrip पर भी देखने को मिल रहा है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि पिछले एक सप्ताह में इन दोनों देशों की यात्रा के लिए बुकिंग में 60% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि केंसिलेशन में 250% (ढाई गुना) की तेज वृद्धि हुई है।
ऑपरेशन सिंदूर और बहिष्कार की पृष्ठभूमि
भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी हमला किया, जिसका करारा जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही दिया। इसी बीच, तुर्किये और अजरबैजान ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया, जिसके बाद भारतीयों इन दोनों देशों का जमकर विरोध किया।
सोशल मीडिया पर बहिष्कार की मुहिम
इसके बाद सोशल मीडिया पर तुर्किये और अजरबैजान देशों की यात्रा का बहिष्कार करने की मुहिम शुरू हो गई। लोग तुर्किये और अजरबैजान के प्रति नाराजगी जताते हुए वहां की यात्रा न करने की अपील कर रहे हैं।
मेकमाईट्रिप पर असर
MakeMyTrip के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय यात्रियों ने बीते सप्ताह में इस मुद्दे पर गहरी भावनाएं व्यक्त की हैं। तुर्किये और अजरबैजान के लिए यात्रा बुकिंग में 60% की गिरावट दर्ज हुई है, जबकि कैंसिलेसन में 250% की वृद्धि देखी गई है। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने देश के साथ एकजुटता और सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान के भाव को पूरी तरह समर्थन देते हैं। हम सभी यात्रियों को तुर्किये और अजरबैजान की अनावश्यक यात्राओं से बचने की सलाह देते हैं।
इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट है कि भारतीय जनता के भीतर राष्ट्रवाद और सुरक्षा बलों के प्रति समर्थन की भावना बेहद मजबूत है। तुर्किये और अजरबैजान की प्रतिक्रिया के चलते दोनों देशों की पर्यटन छवि को भारत में गहरी चोट पहुंची है। (भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

Swiss Banks: बड़ा खुलासा! स्विस बैंकों में रखे भारतीयों के पैसों में जोरदार उछाल, हुआ तीन गुना, जानें डिटेल

Jamun Export: कर्नाटक का जामुन पहुंचा लंदन, भारत से पहली ताजा खेप ने रचा इतिहास

Gold-Silver Price Today 19 June 2025: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें अपने शहर के रेट

Pi Network Coin Price Today in India, 19 June 2025: पाई क्वॉइन की कीमतों में गिरावट और लॉन्ग टर्म अनुमान

अफ्रीका की पटरियों पर दौड़ेंगे बिहार के मरहौरा में बने पावरफुल देसी इंजन, जानें इनकी खासियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited