टाइम्स नाऊ डिजिटल वीडियो व्यूज में नंबर वन

टाइम्स नाऊ चैनल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 1 बिलियन से ज्यादा रीच हासिल की है।

times now news

टाइम्स नाऊ

नई दिल्ली: अंग्रेजी समाचार क्षेत्र में निर्विवाद रूप से अग्रणी और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टाइम्स नाऊ चैनल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी बादशाहत दिखाई है। राष्ट्रीय और वैश्विक घटनाओं में अपनी धारदार और विस्तृत कवरेज से टाइम्स नाऊ ने अक्टूबर में फेसबुक और यू ट्यूब प्लेटफॉर्म पर 116 मिलियन व्युअर्स हासिल किए है। क्राउडटैंगल और वीडूली की रिपोर्ट के अनुसार टाइम्स नाऊ ने सीएनएन-न्यूज (105 मिलियन), इंडिया टुडे (104 मिलियन), एनडीटीवी (82 मिलियन), रिपब्लिक टीवी (18 मिलियन) को पीछे छोड़ दिया है। सबसे तेज, एक्सक्लूसिव खबरें ब्रेक कर और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले प्राइम टाइम शो- इंडिया अपफ्रंट और न्यूज ऑवर के जरिए चैनल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 1 बिलियन से ज्यादा रीच हासिल की है।

टाइम्स नाऊ डिजिटल क्षेत्र में व्युअर्स की जरूरतों को देखते हुए विश्वसनीय, सटीक और निर्णायक न्यूज रिपोर्टिंग और लगातार इन्नोवेटिव कंटेट फॉर्मेट के साथ इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित कर रहा है। डिजिटल-फर्स्ट वीडियो सीरीज के जरिए हर प्रमुख समाचार पर 360 डिग्री नजरिए के जरिए विश्लेषण किया जाता है। टाइम्स नाऊ ने फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और Timesnownews.com पर अपने डिजिटल वीडियो से 210 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल किए हैं। वहीं फेसबुक पर चैनल को बड़े इंगेजमेंट के साथ 2.35 मिलियन इंटरैक्शन हासिल हुए है। और अपने क्षेत्र में अग्रणी रहते हुए अक्टूबर महीने में कुल 125 मिलियन की रीच हासिल की है।

(स्रोत: फेसबुक डाटा)

इस उपलब्धि पर टाइम्स नेटवर्क के प्रेसिडेंट एवं सीओओ रोहित चड्ढा ने कहा, 'डिजिटल प्लेटफॉर्म पर व्युअर्स की यह पसंद देखकर हम अभिभूत हैं। डिजिटल न्यूज में व्युअर्स की पहुंच जिस तरह से बढ़ रही है और जिस तरह से उन्होंने प्रतिक्रिया दी, वह टाइम्स नाउ में उनके भरोसे को दर्शाता है। वीडियो, आज न्यूज कंजप्शन का एक पसंदीदा फॉर्मेट बन गया है और यह 5 जी के साथ आगे और बढ़ेगा। ऑन लाइन कंटेंट का उपयोग करने वाले सभी यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम अपने वीडियो कवरेज का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।' उन्होंने आगे कहा कि हमारा फोकस बड़े इवेंट्स कवर करने के साथ-साथ यूजर्स के लिए बेहतर एवं समृद्ध कंटेंट पेश करने पर है। अपनी इस सोच एवं नजरिए के साथ टाइम्स नाउ वैश्विक स्तर पर अपने डिजिटल फुटप्रिंट का विस्तार लगातार करता आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से इसे यूट्यूब पर 50 फीसदी से ज्यादा व्यूज अमेरिका, यूरोप एवं APAC से मिले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited