दिवालिया होने के कगार पर था Twitter! Elon Musk का दावा- तीन महीने रहे बेहद कठिन, आगे भी रहेंगे चैलेंज

Twitter Crisis: रोचक बात है कि मस्क की ओर से इस तरह का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब वह कुछ समय पहले ही टि्वटर में छंटनी कर चुके हैं। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच के स्टाफ को लगभग आधा कर दिया था और उसमें कई सारे फेरबदल (ब्लू सब्स्क्रिप्शन सेवा आदि) किए थे।

दिवालिया होने के कगार पर था Twitter! Elon Musk का दावा- तीन महीने रहे बेहद कठिन, आगे भी रहेंगे चैलेंज

Twitter Crisis: टि्वटर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि उनके लिए पिछले तीन महीने "बेहद कठिन" रहे। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनियों में काम-काज संभालने के साथ ही "टि्वटर को दीवालिया होने से बचाना" पड़ा। अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल के जरिए उन्होंने बताया कि माइक्रो ब्लॉगिंग मंच के सामने फिलहाल चुनौतियां रहेंगी। उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक न्यूज आर्टिकल के जवाब में ट्वीट किया और बताया, "हम किसी को दर्द नहीं देना चाहते हैं। पर टि्वटर के सामने अभी भी चुनौतियां हैं। ऐसे समय में हमारे लिए जनता का समर्थन बहुत सराहनीय है!"

रोचक बात है कि मस्क की ओर से इस तरह का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब वह कुछ समय पहले ही टि्वटर में छंटनी कर चुके हैं। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच के स्टाफ को लगभग आधा कर दिया था और उसमें कई सारे फेरबदल (ब्लू सब्स्क्रिप्शन सेवा आदि) किए थे। हालांकि, नवंबर, 2022 में उन्होंने टि्वटर में किए गए ले-ऑफ पर सफाई देते हुए कहा था कि कंपनी को प्रतिदिन चार मिलियन अमेरिकी डॉलर्स का नुकसान हो रहा था।

टेस्ला फंडिंग सिक्योरिटी केस में मस्क बरी

मस्क को इससे पहले टेस्ला फंडिंग सिक्योरिटी केस में राहत मिली थी। कोर्ट की ओर से उन्हें बरी कर दिया गया था। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फैसले पर पहुंचने से पहले ज्यूरी सदस्यों ने लगभग दो घंटे तक विचार-विमर्श किया था। इस पर क्लास एक्शन में टेस्ला शेयरधारकों का प्रतिनिधित्व करने वाली फर्म लेवी एंड कोर्सिस्की के पार्टनर निकोलस पोरिट ने निराशा जाहिर की थी। वैसे, मस्क ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया कि वह जूरी के फैसले की सराहना करते हैं।दरअसल, साल 2018 में मस्क ने टेस्ला के प्राइवेटाइजेशन को लेकर ट्वीट किया था।

मस्क ने पहले अमेरिकी अदालत में स्वीकार किया था कि उन्होंने 2018 में टेस्ला को फंडिंग हासिल करने के बारे में ट्वीट करते हुए अपने सलाहकारों और निवेशकों की अनदेखी की। अगस्त 2018 में, उन्होंने ट्वीट किया था कि वह 420 अमेरीकी डॉलर में टेस्ला को निजी लेने पर विचार कर रहे हैं। उनकी फंडिंग सुरक्षित है। उन्होंने कहा, शेयरधारक या तो 420 डॉलर पर बेच सकते हैं या शेयर रख सकते हैं और प्राइवेट कर सकते हैं। अगस्त 2018 के ट्वीट के चलते मस्क और टेस्ला यूएस एसईसी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited