Pharma Stocks: बजट की घोषणा से इन फार्मा स्टॉक पर दिख सकता है उछाल, मार्केट गुरु गौरांग शाह की बताई लिस्ट
Pharma Stocks to Buy: बजट में कैंसर के कुछ ड्रग्स को लेकर वित्त मंत्री ने ऐलान किया था। जिसके बाद फार्मा कंपनियां फोकस में हैं। खासतौर से वे कंपनियां कैंसर से संबंधित दवाईयां बनाती हैं। ऐसे में शेयर बाजार कुछ कंपनियां लिस्टेड है जिन पर एक्सपर्ट ने Buy रेटिंग दी है। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।
फार्मा स्टॉक ।
Pharma Stocks: ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह ने फार्मा स्टॉक्स पर अपनी राय दी है। ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह ने कहा, "बजट में कैंसर के कुछ ड्रग्स को लेकर वित्त मंत्री ने ऐलान किया था। हमारा देश पूरी दुनिया के लिए दवाई की दुकान भी है और भविष्य में रहेगा। ऐसे तो भारत में लगभग 6 या 8 कंपनियां है लेकिन 4 प्रमुख कंपनी की बात करें तो उनमें सिप्ला, सन फार्मा, डॉ रेड्डी और डिवीज लैबोरेटरीज शामिल हैं।
इसके अलावा, जो मझोली कंपनियां है उनमें जायडस वेलनेस, जायडस लाइफ जैसी कंपनियां शामिल है। ये सब कंपनियां भी हमारी Buy की लिस्ट में हैं।"
बता दें कि बजट में वित्त मंत्री ने घोषणा की थी कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 3 दवाओं की कस्टम ड्यूटी घटाई जाएगी। ऐसे में इन दवाओं की कीमत कम हो सकती हैं। इससे कैंसर से जूझ रहे लाखों मरीजों को फायदा होगा। इसके अलावा बजट में कई मेडिकल उपकरणों पर भी टैक्स घटाने का ऐलान किया गया है।
देखें वीडियो
Cipla Share Price
सिप्ला (Cipla) का शेयर शुक्रवार को 17.35 रुपये यानी 1.12% की गिरावट के साथ 1528.80 अंक पर बंद हुआ।
Sun Pharma Share Price
सन फार्मा (Sun Pharma) का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 16.30 रुपये यानी 0.95% की तेजी के साथ 1732.25 अंक पर बंद हुआ।
Dr Reddy Share Price
डॉ रेड्डी (DR.REDDY'S) का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 65.70 रुपये यानी 0.95% की तेजी के साथ 6960 अंक पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
US Fed Reserve: US फेडरल रिजर्व ने किया ब्याज दरों में 50 BPS की कटौती का ऐलान, 2020 के बाद पहली बार घटे रेट्स
सहारा समूह में पैसा लगाने वालों के लिए राहत की खबर, अब मिलेंगे 50,000 रुपये
Gold-Silver Rate Today 18 September 2024: सोना और चांदी हुए सस्ते, 73000 रु के करीब आया गोल्ड का रेट, यहां जानें अपने शहर के रेट
अमिताभ बच्चन के बाद इस कंपनी पर फिदा हुईं माधुरी दीक्षित, IPO से पहले ही खरीदे करोड़ों के शेयर
Share Market Today: आईटी शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग से मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, लाल निशान में सेंसेक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited