Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी हरियाली ! नए हफ्ते की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 74000 और निफ्टी 22500 के पार
Why Stock Market Up Today: आज सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 73828.91 के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 73,830.03 पर खुला और करीब पौने 10 बजे 410.20 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 74,239.11 पर है।

शेयर बाजार में तेजी
- शेयर बाजार में तेजी
- सेंसेक्स 74000 के ऊपर
- निफ्टी 22500 के पार
Why Stock Market Up Today: आज सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 73828.91 के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 73,830.03 पर खुला और करीब पौने 10 बजे 410.20 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 74,239.11 पर है। वहीं निफ्टी 22397.20 अंक के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 22,353.15 पर खुला और इस समय 149.30 अंक या 22546.50 अंक चढ़कर 22,546.50 पर है।
ये भी पढ़ें -
किन शेयरों में है तेजी
शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इंडसइंड बैंक के जमाकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैंक वित्तीय रूप से स्थिर और अच्छी तरह से कैपिटलाइज्ड है। इससे बैंक के शेयर में आज 5 फीसदी की तेजी दिख रही है।
वहीं बजाज फिनसर्व (2.81 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.41 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.41 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.15 फीसदी) और सन फार्मा (2.01 फीसदी) ऊपर हैं।
एशियाई बाजारों से मिला सपोर्ट
चीन ने उपभोग बढ़ाने के लिए अतिरिक्त उपाय करने की घोषणा की है, जिसके बाद एशियाई शेयर बाजारों में तेजी आई। इससे भारतीय शेयर बाजार को भी सपोर्ट मिला है। इस समय निवेशकों की निगाहें 19 मार्च को होने वाली अमेरिकी फेड की मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू पर टिकी हैं।
वहीं एफआईआई गतिविधि पर भी निवेशकों की नज़र है क्योंकि एक विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली का दबाव फिर से बढ़ गया है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

US Stock Market: ट्रंप के बयान से अमेरिकी बाजार में रौनक, भारतीय निवेशकों को भी मिला फायदा

New Tax Rules: अब इन आइटम पर देना होगा 1% टैक्स, इनकम टैक्स विभाग का नोटिफिकेशन जारी

Gold-Silver Price Today 23 April 2025: सोने की कीमत लुढ़की, मगर चांदी की चमक बढ़ी, जानें अपने शहर के रेट

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर मिलेगा सस्ता Gold ! ज्वैलर्स ने पेश कई तरह के ऑफर, इस क्रेडिट कार्ड पर भी छूट

Stock Market Closing: लगातार सातवें दिन मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 80000 के पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited