Stock Market Closing: 8 दिन गिरने के बाद संभला बाजार ! इंट्रा-डे लो से 702 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी पहुंचा 22,950 के पार

Stock Market Closing: भारतीय घरेलू बेंचमार्क सूचकांक लगातार आठ दिन की गिरावट के सिलसिले को खत्म करते हुए सोमवार को हरे निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में फार्मा, पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी दर्ज की गई।

Stock Market Closing

शेयर बाजार में तेजी

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में तेजी
  • गिरावट से संभला बाजार
  • निफ्टी पहुंचा 22,950 के पार

Stock Market Closing: भारतीय घरेलू बेंचमार्क सूचकांक लगातार आठ दिन की गिरावट के सिलसिले को खत्म करते हुए सोमवार को हरे निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में फार्मा, पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी दर्ज की गई। सेंसेक्स 57.65 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,996.86 पर बंद हुआ। यह अपने इंट्रा-डे लो लेवल 75,294.76 से लगभग 702.10 अंक अधिक ऊपर चढ़ा। इसी के साथ सेंसेक्स ने इंट्रा-डे हाई लेवल 76,041.96 को छुआ। निफ्टी 30.25 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़कर 22,959.50 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान इंडेक्स 22,974.20 और 22,725.45 के बीच कारोबार करता रहा।

ये भी पढ़ें -

Smartphone Exports: जनवरी में मोबाइल निर्यात से देश ने कमाए 25000 करोड़ रु, अप्रैल-जनवरी में टोटल एक्सपोर्ट पहुंचा 1.55 लाख करोड़ रु

कितना चढ़ा बैंक निफ्टी

बैंक निफ्टी 159.45 अंक या 0.32 प्रतिशत की तेजी के बाद 49,258.90 पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 195.70 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के बाद 49,849.85 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 5.90 अंक या 0.04 प्रतिशत चढ़ने के बाद 15,413.10 पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,354 शेयर हरे निशान और 2,733 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इन शेयरों में हुई खरीदारी

सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, जोमैटो, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे। वहीं, एमएंडएम, भारती एयरटेल, टीसीएस, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स थे।

विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक नीतियों में हाल में हुए बदलाव, खासकर अमेरिका से उभरने वाले बदलाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के बीच अनिश्चितता की भावना पैदा कर रहे हैं, जो बदले में भारत जैसे गतिशील बाजारों में उनकी निवेश रणनीतियों को नया रूप दे रहे हैं।

पिछले हफ्ते आई थी गिरावट

इसके अलावा, वॉटरफील्ड एडवाइजर्स के विपुल भोवर ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में मौजूदा हाई-वैल्यूएशन ने निवेशकों के बीच सतर्कता बढ़ा दी है। पिछले हफ्ते, दोनों सूचकांकों ने बड़े नुकसान के साथ अपने दो सप्ताह के जीत के सिलसिले को समाप्त कर दिया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार आठवें सत्र के लिए अपनी बिकवाली का सिलसिला जारी रखा और 14 फरवरी को 4,294.69 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने उसी दिन 4,363.87 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। (इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited