Share Market Closing: शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त रौनक देखने को मिली। शुरुआती तेजी के बाद बाजार पूरे दिन हरे निशान में बना रहा। निवेशकों की जोरदार खरीदारी से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ऊंचे स्तर पर बंद हुए। दिन के अंत में सेंसेक्स 398 अंकों की बढ़त के साथ 82,172.10 के लेवल पर जबकि निफ्टी 50 ने 25,000 का अहम स्तर पार करते हुए क्लोजिंग दी। इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 23 स्टॉक्स हरे निशान पर बंद हुए।
प्री-ओपनिंग में बेंचमार्क सूचकांक BSE और NSE दोनों मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 303.89 अंक चढ़कर 82,077.55 पर और निफ्टी 6.50 अंक ऊपर 25,052.65 पर पहुंच गया था। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट है। आज IT, ऑटो और फाइनेंशियल शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। वहीं बैंकिंग और एनर्जी शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।
लगभग सभी अडानी ग्रुप के शेयरों में आज सुबह बढ़त देखी गई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1% से अधिक बढ़े, जबकि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में लगभग 2% की तेजी रही। इसके अलावा अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स और अडानी टोटल गैस के शेयरों में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई।
सेक्टर्स की बात करें तो फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 1% तक की तेजी रही। इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी हल्की बढ़त देखने को मिली, जो बाजार में सकारात्मक माहौल को दर्शाती है।
आज निफ्टी में मजबूती दिखाने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, सिप्ला, जियो फाइनेंशियल और हिंडाल्को शामिल हैं। वहीं, गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और टाटा कंज्यूमर रहे।
इससे पहले कल यानि बुधवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 153 अंक गिरकर 81,773 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 62 अंक की गिरावट रही, ये 25,046 के स्तर पर बंद हुआ था।
(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है और इसे किसी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल अपने पाठकों/दर्शकों को सलाह देता है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।