AI की दुनिया में रिलायंस-टाटा की रेस, जानें कौन हैं Nvidia जिस पर दोनों कंपनियां फिदा
Reliance Jio Teams With NVIDIA: Nvidia एक अमेरिकी टेक कंपनी है, जिसने साल 2004 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था। भारत में कंपनी के चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट केंद्र गुरुग्राम, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु में हैं। इसके अलावा TATA ग्रुप भी जल्द ही AI की दुनिया में एंट्री करने की तैयारी में है। इसके लिए वह अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी Nvidia के साझेदारी करने जा रही है।
AI का दुनिया पर फोकस
Reliance Jio Teams With NVidia: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चिप डिजाइनिंग और AI क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के साथ हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां मिलकर भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का काम करेंगी। इसके तहत भारत में स्टार्टअप, चैट बॉट. डेवलपर, रिसर्चर, AI से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा। रिलायंस जियो के साथ हुए इस समझौते के पहले एनवीडिया के फाउंडर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जेनसेन हुआंग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। रिलायंस के इस ऐलान के बाद ऐसी खबरें हैं कि टाटा ग्रुप भी AI की दुनिया में उतरने की तैयारी में है। और वह भी Nvidia के साथ जल्द ही साझेदारी की घोषणा कर सकता है।
कौन है Nvidia
Nvidia एक अमेरिकी चिप डिजाइनिंग और AI कंपनी है, जिसने साल 2004 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था। भारत में कंपनी के चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट केंद्र गुरुग्राम, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु में हैं। इन केंद्रों में लगभग 3,800 कर्मी कार्यरत हैं। रिलायंस जियो के साथ हुए इस समझौते पर एनवीडिया ने कहा है कि रिलायंस के साथ हुए समझौता से भारत का अपना बड़ा भाषा मॉडल विकसित करेंगे। जो देश की विविध भाषाओं पर प्रशिक्षित होगा और यहां जेनेरिक एआई एप्लाकेशन के लिए तैयार किया जाएगा।”
एनवीडिया सबसे उन्नत GH 200 ग्रेस हॉपर सुपरचिप और क्लाउड में एक AI सुपरकंप्यूटिंग सेवा डीजीएक्स क्लाउड तक पहुंच प्रदान करेगी। GH 200कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर में एक मौलिक बदलाव का प्रतीक है जो बेहतर प्रदर्शन और बड़ी मेमोरी बैंडविड्थ प्रदान करता है। समझौते पर रिलायंस ने कहा, एनवीडिया के जरिए AI इंफ्रास्ट्रक्तर रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम के लिए AI में नया विस्तार है।
TATA की भी है तैयारी
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार, TATA ग्रुप भी जल्द ही AI की दुनिया में एंट्री करने की तैयारी में है। इसके लिए वह अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी Nvidia के साझेदारी करने जा रही है। और इसका ऐलान जल्द ही हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो AI की दुनिया में दो दिग्गज कॉरपोरेट घराने की एंट्री नए अवसर के साथ नए फीचर्स का आगाज करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
इस शहर में प्रॉपर्टी बिक्री में 11% की गिरावट, रियल स्टेट डाउन होने से बढ़ी टेंशन; इतने राजस्व का घाटा
पाकिस्तान में बनेगा मेडिकल सिटी, चीन ताक रहा इन्वेस्टमेंट का मौका
इस साल UPI से हुए 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
Hamps Bio IPO GMP: बंपर GMP, तेजी से भर रहा, 51 रु के प्राइस बैंड वाले इस IPO में 17 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका
MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: Mobikwik IPO का कब मिलेगा अलॉटमेंट, कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited