RBI MPC Meeting 2025: RBI की MPC बैठक आज कितने बजे होगी, क्या ब्याज दर में होगी कटौती, जानें क्या-क्या हो सकती बड़ी घोषणाएं

RBI Monetary Policy Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 5-7 फरवरी 2025 तक चलेगी, जिसमें रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की संभावना जताई जा रही है। इस फैसले की घोषणा RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा 7 फरवरी को सुबह 10 बजे करेंगे। इस बैठक पर निवेशकों और बैंकिंग सेक्टर की नजरें टिकी हुई हैं।

rbi policy date, rbi policy time, rbi policy, rbi governor

क्या होगी आरबीआई एमपीसी बैठक की मुख्य घोषणाएं?

मुख्य बातें
  • RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा 7 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति समिति (MPC) की घोषणाएं करेंगे।
  • 25 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर कटौती की संभावना जिससे लोन सस्ते हो सकते हैं।
  • RBI की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लाइव यूट्यूब और बिजनेस पोर्टल्स पर देखा जा सकता है।

Rbi Policy Date Today, Time: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 5 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी। इस बैठक का मुख्य निर्णय 7 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा घोषित किया जाएगा।

यह बैठक खासतौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में आयोजित पहली एमपीसी बैठक है। इस दौरान रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की संभावना जताई जा रही है।

कहां देखें लाइव

आप इस घोषणा को RBI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा, ईटी नाउ (ET Now) यूट्यूब चैनल, टीवी चैनल और अन्य प्रमुख बिजनेस पोर्टल्स पर रियल-टाइम अपडेट मिलेगा।

क्या होगी आरबीआई एमपीसी बैठक की मुख्य घोषणाएं?

7 फरवरी को होने वाली घोषणा में इन विषयों पर चर्चा हो सकती है

रेपो रेट कटौती: संभावित 25 बेसिस पॉइंट की कटौती जिससे होम लोन और अन्य ऋण सस्ते हो सकते हैं।

मुद्रास्फीति (Inflation) पूर्वानुमान: खुदरा महंगाई दर में गिरावट की संभावना, अनुमानित Q4 FY 2024-25 में 4.5%।

जीडीपी ग्रोथ पर नजर: सरकार के वित्तीय प्रोत्साहन उपायों के प्रभावों का आकलन किया जाएगा।

क्या सच में कम होगी ब्याज दर? जानिए विशेषज्ञों की राय

वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि रेपो रेट में कटौती से बाजार में लिक्विडिटी बढ़ेगी, जिससे उपभोक्ता खर्च और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। SBI के आर्थिक विशेषज्ञों का अनुमान है कि फरवरी 2025 में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती होगी और पूरे साल में कुल 75 बेसिस पॉइंट तक कटौती की जा सकती है। रॉयटर्स पोल के मुताबिक 70% से अधिक अर्थशास्त्रियों का मानना है कि RBI फरवरी की बैठक में ब्याज दर में कटौती करेगा।

बाजार की प्रतिक्रिया और निवेशकों की उम्मीदें

अगर आरबीआई रेपो रेट में कटौती करता है, तो यह होम लोन, कार लोन और बिजनेस लोन को सस्ता बना सकता है। इससे शेयर बाजार में भी उछाल देखने को मिल सकता है।

पिछली बार कब घटी थी ब्याज दर?

मई 2020 में कोविड-19 संकट के दौरान आखिरी बार RBI ने ब्याज दर में कटौती की थी। 5 साल बाद यह पहली कटौती हो सकती है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को नए सिरे से बढ़ावा मिल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited