Oswal Pumps IPO GMP: ओसवाल पंप IPO में आज से पैसा लगाने का मौका, जानें अब GMP बढ़ा या घटा

Oswal Pumps IPO GMP: ओसवाल पंप ने 1,387.34 करोड़ रुपये के मुख्य बोर्ड IPO के साथ सब्सक्रिप्शन की शुरुआत कर दी है। इश्यू का प्राइस बैंड ₹584-₹614 प्रति शेयर तय किया गया है और यह 17 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ने ₹890 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹497.34 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल पेश किया है। 13 जून को IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹71 था, जो लिस्टिंग पर लगभग 11.56% लाभ का संकेत देता है, हालांकि यह बुधवार के ₹88 के मुकाबले घटा है।

Oswal Pumps IPO GMP

ओसवाल पंप।

Oswal Pumps IPO GMP: Oswal Pumps ने आज अपना Mainboard IPO लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिए कंपनी करीब ₹1,400 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह बुक बिल्डिंग आधारित पब्लिक इश्यू कुल ₹1,387.34 करोड़ का है, जिसमें ₹890 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹497.34 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है। IPO के लिए प्राइस बैंड ₹584 से ₹614 प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू 13 जून से 17 जून तक खुला रहेगा। निवेशक इन तारीखों के बीच आवेदन कर सकते हैं।

GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) में गिरावट

13 जून को सुबह 9 बजे तक Oswal Pumps IPO का GMP ₹71 था, जो इश्यू के ऊपरी प्राइस बैंड ₹614 पर आधारित है। इसका मतलब है कि अनलिस्टेड मार्केट में यह शेयर लगभग ₹714 पर ट्रेड कर रहा था, जिससे संभावित लिस्टिंग गेन 11.56% का हो सकता है। हालांकि, बुधवार को GMP ₹88 तक था, जो शुक्रवार को घटकर ₹71 हो गया। यह गिरावट बाजार की सेंटिमेंट में हल्की नरमी को दर्शाती है।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीखें

  • शेयर अलॉटमेंट: 18 जून 2025
  • डिमैट में शेयर क्रेडिट: 19 जून 2025
  • रिफंड प्रक्रिया शुरू: 19 जून 2025
  • लिस्टिंग तारीख (NSE और BSE): 20 जून 2025

कंपनी का कारोबार

Oswal Pumps कृषि, इंडस्ट्रियल और सोलर पंप जैसे उत्पादों के निर्माण और वितरण का कार्य करती है। FY24 में कंपनी का PAT (मुनाफा) 185.6% बढ़कर ₹97.67 करोड़ हो गया, जो FY23 में ₹34.2 करोड़ था। राजस्व में 97% की वृद्धि दर्ज हुई, जो ₹385.04 करोड़ से बढ़कर ₹758.6 करोड़ हो गया।FY24 के पहले 9 महीनों में ही कंपनी ने ₹1,067.34 करोड़ का राजस्व और ₹216.71 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया।

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी कहां करेगी

  • नई मशीनों और प्लांट के लिए पूंजीगत व्यय
  • कर्ज की अदायगी
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited