ET Now Global Business Summit 2024: नितिन गडकरी का दावा - दिल्ली से जयपुर के बीच हवा में चलने वाली बस चलाएंगे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि वह दिल्ली से जयपुर के बीच स्काई बस चलाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने इस बस की खूबियां भी बताईं।

Nitin Gadkari Sky Bus.

नितिन गडकरी ने दिया स्काई बस का सपना

ET Now Global Business Summit 2024: केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) ने ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में दिल्ली से जयपुर के बीच स्काई बस चलाने की बात कहकर सभी का दिल जीत लिया। नितिन गडकरी ने ग्रुप एडिटर इन चीफ, टाइम्स नाउ नवभारत एंड टाइम्स नाउ नाविक कुमार के एक-एक प्रश्न का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने न सिर्फ अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यों के बारे में बताया, बल्कि आगे का प्लान भी शेयर किया।

दिल्ली से जयपुर के बीच स्काई बसनितिन गडकरी ने 10 साल पहले की उस बात को याद किया, जब नए-नए दिल्ली आए थे। उन्होंने बताया कि उस समय वे अक्सर धौलाकुआं के आसपास जाम में फंस जाते थे। उन्होंने कहा कि उस जाम से जनता को निजात दिलाने के लिए उन्होंने यहां शानदार हाईवे बनाया। उन्होंने कहा कि अब उनकी योजना धौलाकुआं से मानेसर के बीच 40 सीटर स्काईबस चलाने की बात कही। यही नहीं, उन्होंने कहा कि वह दिल्ली से जयपुर के बीच भी स्काई बस चलाने पर विचार कर रहे हैं।

स्काई बस में होंगी ये सुविधाएंकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली स्काईबस पूरी तरह से एसी होगी। इसमें बैठकर लोग लैपटॉप पर काम करते हुए 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंच जाएंगे। यही नहीं उन्होंने बताया कि बस में बिजनेस क्लास भी होगा और इस बस का किराया सामान्य डीजल बस की तुलना में 30 फीसद कम होगा, जबकि पॉल्यूशन जीरो होगा। उन्होंने दिल्ली और मुंबई के बीच भी इलेक्ट्रिक बस चलाने की बात कही। उन्होंने बताया कि इसकी प्रेरणा उन्हें तब मिली जब वह जेकोस्लोवाकिया में स्कोडा की फैक्टरी में गए थे। उन्होंने उस बात को याद करते हुए कहा कि वहां उन्होंने तीन बसों को जोड़कर बनाई गई ट्रॉली बस देखी थी, जिससे उन्हें यह आइडिया मिला।

अगले 5 साल में 100 फीसद बसें इलेक्ट्रिकइस इंटरव्यू के दौरान नितिन गड़करी ने इलेक्ट्रिक और अन्य वैकल्पिक ईंधन पर चलने वाली गाड़ियों पर जमकर बोला। उन्होंने कहा, 'मैं आपको विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगले पांच साल में देश में 100 फीसद इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।' उन्होंने कहा, पहले लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदनें में दिक्कत होती थी, क्योंकि इलेक्ट्रिक चार्जिंग को लेकर दिक्कतें थीं, लेकिन आज ऐसी कोई समस्या नहीं है।

इलेक्ट्रिक कारों का हब बनेगा भारतनितिन गडकरी ने बताया कि आज भारत में लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ा है। उन्होंने बताया कि आज इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली भारतीय कंपनियां कारों की मांग पूरी नहीं कर पा रही हैं, उनके पास वेटिंग है। यही नहीं उन्होंने बताया कि आज देश में टू-व्हीलर बनाने वाले 400 स्टार्टअप काम कर रहे हैं और 50 फीसद इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्सपोर्ट हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब देश ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में 7वें नंबर पर था, लेकिन अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि जल्द ही भारत चीन और अमेरिका को पछाड़कर नंबर 1 की पोजिशन पर पहुंच जाएगा।

200 रोपवे बनाने की भी बातनितिन गडकरी ने बताया कि वह देश में 200 रोपवे, केबल कार, फैनाकुलर रेलवे बनाएंगे। उन्होंने दावा किया की 10 की घोषणा तो चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही हो जाएगी। यही नहीं उन्होंने सड़क परिवहन को रफ्तार देने की बात करते हुए कहा कि दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से जयपुर और चेन्नई से बेंगलुरू लोग सिर्फ 2 घंटे में पहुंच पाएंगे और दिल्ली से मुंबई पहुंचने के समय को कम करके 12 घंटे पर लाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited