डीजल वाहनों पर अतिरिक्त GST लगाने का नहीं है कोई प्रस्ताव, नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

GST on diesel vehicles: सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल इंजन वाहनों पर अतिरिक्त 10% जीएसटी लगाने की योजना वाली मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए स्पष्टीकरण दिया है।

GST diesel vehicles

भारत में लगभग सभी वाणिज्यिक वाहन आमतौर पर डीजल पर चलते हैं।

GST on diesel vehicles: सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल इंजन वाहनों पर अतिरिक्त 10% जीएसटी लगाने की योजना वाली मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए स्पष्टीकरण दिया है।

उनका कहना है कि यह प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि 2070 तक हमारा लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन को जीरो करना है। साथ ही डीजल जैसे खतरनाक ईंधन के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने ऑटोमोबाइल बिक्री में तेजी से वृद्धि के साथ कम प्रदूषण फैलाने वाले वैकल्पिक ईंधन को अपनाने पर जोर दिया है। उन्होंने उन ईंधन की बात की जिनके आयात की जरूरत न हो, जो लागत कम करने वाले हों साथ ही जो स्वदेशी और प्रदूषण मुक्त भी हो।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर हो फोकस

गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग को वाहन प्रदूषण और कच्चे तेल के आयात पर अंकुश लगाने के लिए इलेक्ट्रिक, जैव-ईंधन में बदलाव को तेज करने पर काम करना चाहिए। 2014 में ईंधन की कीमतें डी-रेगुलेट होने के बाद से भारतीय बाजार में डीजल वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है। पिछले वित्तीय वर्ष में स्थानीय बाजार में बेचे गए सभी यात्री वाहनों में से लगभग 18% डीजल पर चलते हैं, जो वित्त वर्ष 2014 में 53% था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited