न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला, महाप्रबंधक समेत सहयोगियों पर 122 करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज

New India Co operative bank Scam : न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक और सहयोगियों पर 122 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगा है। ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू की, आरबीआई ने बैंक पर सख्त प्रतिबंध लगाए।

New India Co operative bank Bank Scam, Banking Scam

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक।

New India Co operative bank Scam : न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक एवं लेखा प्रमुख हितेश मेहता और उनके सहयोगियों पर 122 करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने यह मामला दर्ज कर इसे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दिया है।

कैसे हुआ घोटाला?

बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) देवर्षि घोष ने मध्य मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। महाप्रबंधक हितेश मेहता और अन्य सहयोगियों ने साजिश के तहत बैंक की प्रभादेवी और गोरेगांव शाखाओं की तिजोरियों में रखा धन गबन कर लिया। कुल 122 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई।

आरबीआई की कड़ी कार्रवाई

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने गंभीर वित्तीय अनियमितताओं को देखते हुए बैंक पर ये सख्त प्रतिबंध लगा दिए गए हैं जिनमें

  • जमाकर्ताओं की धन निकासी पर रोक
  • बैंक के बोर्ड को भंग कर प्रशासक नियुक्त
  • प्रशासक की मदद के लिए सलाहकार समिति का गठन शामिल है
धाराएं और कानूनी कार्रवाई

मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(5) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है। बैंक की 28 शाखाएं मुंबई महानगर में हैं। वहीं सूरत (गुजरात) में 2 शाखाएं और पुणे में 1 शाखा है।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited