2500 करोड़ का सोलर पार्क प्रोजेक्ट! ₹60 से कम का मल्टीबैगर स्टॉक चर्चा में, जानें वजह
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 2,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स की शुरुआत कर रही है। यह स्टॉक 5 साल में 37,500% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। निवेशकों को इस स्टॉक पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

Multibagger Stock, Penny Stock, Renewable Energy, Solar Park
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट (HMPL) नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कदम रखते हुए महाराष्ट्र के सोलापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज सौर उर्जा पार्क का विकास कर रही है। यह 1.2 GW क्षमता वाला यह प्रोजेक्ट 4,200 एकड़ में फैला होगा और इसमें 750-वाट के अत्याधुनिक सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस बीच शनिवार को इसके शेयरों में 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह ₹56.48 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर ₹28.41 से 99% ऊपर है। यह प्रोजेक्ट न केवल भारत की कार्बन फुटप्रिंट को कम करेगा बल्कि सोलापुर क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा।
आंध्र प्रदेश में ₹2,500 करोड़ का सोलर पार्क प्रोजेक्ट
HMPL को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में 500 मेगावाट के सोलर पार्क के लिए एक बड़ी सफलता मिली है। नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए राज्य नोडल एजेंसी (NREDCAP) ने समर्थन दिया। 2,000 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट पर ₹2,500 करोड़ का निवेश होगा। एपी इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी पॉलिसी 2024 के तहत इसे लागू किया जाएगा। HMPL इस प्रोजेक्ट के जरिए आंध्र प्रदेश के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाने वाली है।
Hazoor Multi Projects Ltd: क्या करती है कंपनी
HMPL रोड कंस्ट्रक्शन, ब्रिज, फ्लाईओवर और अन्य सिविल इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी ने गुणवत्ता, सुरक्षा और समय पर डिलीवरी के साथ अपनी मजबूत पहचान बनाई है। इसका मार्केट कैप ₹1,117 करोड़ है। Q2FY25 के नतीजे में इसका नेट सेल्स 118% बढ़कर ₹153.08 करोड़
और नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर ₹11.02 करोड़ रहा। हालांकि, H1FY25 में नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में गिरावट आई थी।
स्टॉक स्प्लिट और मल्टीबैगर रिटर्न्स
नवंबर 2024 में कंपनी ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया। पिछले 2 साल में 400% और 3 साल में 1,865% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 5 साल में 37,500% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Gold-Silver Price Today 18 February 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर उलट-फेर, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर के भाव

Zen Tech Share Price: एंटी-ड्रोन सिस्टम बनाने वाली जेन टेक ने कर दिया बर्बाद, 1 महीने में 55% टूटा शेयर, आखिर कब थमेगी गिरावट?

Zomato Nugget: जोमैटो ने लॉन्च किया AI सक्षम ग्राहक सहायता प्लेटफॉर्म नगेट, क्या एआई के जरिये होगी फूड डिलीवरी?

Quality Power IPO GMP: 115 रु से 5 रु पर आ गया क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल का GMP, IPO का आखिरी दिन, आपने पैसा लगाया क्या?

Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर कंपनी ने की इक्विटी अलॉटमेंट की घोषणा, स्टॉक में दिखी तेजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited