IRCON Share Price: 1096 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर भागा IRCON का शेयर, 9% उछलकर पहुंचा 150 रु के पार
IRCON Share Price: रेल मंत्रालय के तहत आने वाली एक नवरत्न कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में आज 18 मार्च को सुबह के कारोबार में 9% की उछाल आई। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 9.10 रु या 6.58 फीसदी की मजबूती के साथ 147.35 रु पर है। ये आज 150.45 रु तक ऊपर गया है। बता दें कि इरकॉन को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे इसके शेयर में तेजी आई है।

1096 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर उछला IRCON का शेयर
- IRCON को मिला बड़ा ऑर्डर
- 1096 करोड़ रु का ऑर्डर मिला
- शेयर में 9 फीसदी की तेजी
IRCON Share Price: रेल मंत्रालय के तहत आने वाली एक नवरत्न कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में आज 18 मार्च को सुबह के कारोबार में 9% की उछाल आई। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 9.10 रु या 6.58 फीसदी की मजबूती के साथ 147.35 रु पर है। ये आज 150.45 रु तक ऊपर गया है। बता दें कि इरकॉन को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे इसके शेयर में तेजी आई है। सोमवार को कंपनी ने निवेशकों को सूचित किया कि उसे मेघालय सरकार से 1,096 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके तहत मेघालय के नए शिलांग शहर में एक नए सचिवालय परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसमें कैम्पस इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल होगा।
ये भी पढ़ें -
IRCON के शेयर का परफॉर्मेंस
- बीते 5 दिनों में IRCON का शेयर करीब 2.5 फीसदी चढ़ा है
- एक महीने में शेयर में 3.24 फीसदी की गिरावट आई है
- 6 महीनों में ये शेयर 35 फीसदी से अधिक फिसल चुका है
- 2025 में अब तक शेयर करीब 33 फीसदी फिसला है
- 1 साल में शेयर का निगेटिव रिटर्न 32.3 फीसदी रहा है
IRCON Financial Results
दिसंबर में समाप्त तिमाही (Q3FY25) के लिए, Ircon का रेवेन्यू ₹2,612.9 करोड़ रहा, जबकि Q3FY24 में यह ₹2,929.5 करोड़ था। EBITDA ₹218.3 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹378.1 करोड़ से कम है, जिसमें EBITDA मार्जिन 8.1% रहा। तिमाही के लिए प्रॉफिट ₹86.1 करोड़ रहा, जो Q3FY24 में ₹244.7 करोड़ से काफी कम है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

IMF World Economic Outlook: IMF की नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 'इकोनॉमिक अनिश्चितता कोरोना काल से कहीं ज्यादा'

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते ऑटो सेल्स, IIP डेटा और Q4 नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की चाल, 24,700 तक जा सकता है Nifty

Ather IPO GMP: IPO खुलने से पहले लुढ़का Ather Energy का GMP, घटकर रह गया सिर्फ 3 रु, घाटे में है EV मेकर

Home Loan Transfer: ब्याज दरों में कटौती के बाद Home Loan ट्रांसफर कराने के हैं कई फायदे, होगी लाखों की बचत

Ganga Expressway: तेज गति से चल रहा गंगा एक्सप्रेसवे पर काम, करीब 80 प्रतिशत निर्माण पूरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited