कौन हैं शंकर शर्मा, जिसने मां से 2500 रु उधार लेकर बनाई करोड़ों की दौलत, अब SEBI इस वजह से हुआ सख्त

Investor Shankar Sharma Success Story: शंकर शर्मा ने 1982 में शेयर बाजार में कदम रखा था। उस समय वे कॉलेज के सेकंड ईयर में थे। एक साल पहले ही उनके पिता की मृत्यु हो हुई थी और उनके परिवार के पास बहुत अधिक संपत्ति नहीं थी।

Investor Shankar Sharma Success Story

निवेशक शंकर शर्मा की सफलता की कहानी

मुख्य बातें
  • शंकर शर्मा ने 2500 रु से की थी शुरुआत
  • शेयर बाजार से कमाए करोड़ों रु
  • मां से उधार लेकर शेयर बाजार में उतरे थे

Investor Shankar Sharma Success Story: कहा जाता है कि अगर मेहनत और लगन से किसी मकसद की तरफ बढ़ा जाए तो सफलता जरूर मिलती है। इसी बात को साबित कर दिखाया है देश के दिग्गज निवेशकों में शामिल शंकर शर्मा (Shankar Sharma) ने, जिनमें ऊंची उड़ान भरने की चाहत थी और उनके सपनों को पंख दिया शेयर बाजार ने। कैसे 2500 रु से उन्होंने 88 करोड़ रु की संपत्ति बनाई, आगे जानिए शर्मा की कामयाबी की कहानी।

ये भी पढ़ें - Chandrayaan 3 Live Tracker: इस Direct Link से देखें चंद्रयान-3 की लाइव लोकेशन और स्टेटस

10 रु वाले शेयर से शुरुआत

झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर कोयले से भरपूर क्षेत्र धनबाद में पले-बढ़े शंकर ने 1982 में शेयर बाजार में कदम रखा था। उस समय वे कॉलेज के सेकंड ईयर में थे। एक साल पहले ही उनके पिता की मृत्यु हो हुई थी और उनके परिवार के पास बहुत अधिक संपत्ति नहीं थी।

उनके एक किरायेदार थे जिसने आईपीओ (IPO) में निवेश किया था। उन शेयरों की कीमत 10 रु से बहुत कम समय में 30 रु से 50 रु के बीच पहुंच गई थी, जो उन दिनों बहुत बड़ी रकम थी।

पहला निवेश 2500 रु का

शर्मा ने अपना पहला निवेश 2,500 रुपये में 250 शेयर खरीदकर किया। ये पैसे उन्होंने अपनी मां से उधार लिए थे। शर्मा ने अपने पहले निवेश पर दस गुना रिटर्न कमाया। शुरुआती सफलता से उन्होंने इस खेल में बने रहने का फैसला किया।

बढ़ती गई शेयरों में निवेश की ललक

उन दिनों धनबाद में कोई भी मर्चेंट बैंकर नहीं था, जिससे कोई शेयर बाजार में शेयर खरीद सके। ऑनलाइन ट्रेडिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं दूर की कौड़ी थीं। जैसे-जैसे शेयरों में निवेश करने के लिए शर्मा की ललक बढ़ती गई, वह अक्सर कोलकाता तक 10 घंटे की लंबी ट्रेन यात्रा करते थे, जहां कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज और कई स्टॉकब्रोकर ग्रोथ कर रहे थे।

जॉब छोड़ बने फुल टाइम ट्रेडर

शर्मा ने एमबीए की और नौकरी शुरू की। मगर उनका नौकरी में मन नहीं लगा। करीब 15 महीनों की जॉब के बाद वे कैपिटल मार्केट को समझने और उससे पैसा कमाने के रास्ते पर चल पड़े। उन्होंने 1989 में 5000 रु की सीड कैपिटल के साथ स्टॉक ब्रोकिंग फर्म फर्स्ट ग्लोबल की शुरुआत की।

शुरू में 2-3 साल शर्मा को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ी। मगर 1991-92 में शेयर बाजार की तेजी के दौरान, वर्थलेस शेयरों का एक ग्रुप (जैसे कर्नाटक बॉल बेयरिंग और सिंधिया स्टीमशिप) उनके पोर्टफोलियो में आ गया। इससे उनकी किस्मत बदल गई। फोर्ब्स इंडिया के अनुसार जिस एक शेयर के निवेश पर शर्मा को विशेष रूप से गर्व है वह है टाटा मोटर्स।

कितनी है दौलत

स्मॉलकेस के अनुसार शर्मा की दौलत दिसंबर 2022 में 164.8 करोड़ रु थी, जो जून 2023 तक घट कर 88.4 करोड़ रु रह गई। दिसंबर 2017 में उनकी नेटवर्थ 250 करोड़ रु के करीब पहुंच गई थी। शेयर बाजार में निवेश के लिए शर्मा कहते हैं कि - निवेश को लेकर भावुक न हों। यह सब टाइमिंग का खेल है। उचित समय पर पैसा लगाएं और बाहर निकलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited