IndiGo Q3 Results: इंडिगो के प्रॉफिट में 111 फीसदी का जोरदार उछाल, एयरलाइन ने हासिल किया 2998 करोड़ का मुनाफा

IndiGo Q3 Results: तिसरी तिमाही में में पैसेंजर्स टिकट रेवेन्यू 30 फीसदी उछाल के साथ 17,157 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि के दौरान एयरलाइन का ऑपरेशनल रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 19,452 करोड़ रुपये हो गया।

IndiGo Q3 Results,

IndiGo Q3 Results,

IndiGo Q3 Results: एविएशन सेक्टर की दिग्गज कपंनी इंडिगो एयरलाइन दिसंबर की तिमाही में जोरदार मुनाफा दर्ज किया है। तिसरी तिमाही में एयरलाइन का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 111 फीसदी बढ़कर 2,998 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में एयरलाइन का मुनाफा 1,423 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि के दौरान एयरलाइन का ऑपरेशनल रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 19,452 करोड़ रुपये हो गया।

तीसरी तिमाही में में पैसेंजर्स टिकट रेवेन्यू 30 फीसदी उछाल के साथ 17,157 करोड़ रुपये रहा और सहायक रेवेन्यू 1,760 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24 फीसदी बढ़ोतरी को दर्शाता है।

नेटवर्थ फिर से पॉजिटिव

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, ऑपरेशनल रेवेन्यू 30.26 प्रतिशत बढ़कर 19,452 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14,933 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के लिए हमने 15.4 फीसदी टैक्स ऑफ्टर प्रॉफिट के साथ 3,000 करोड़ रुपये का टैक्स ऑफ्टर प्रॉफिट दर्ज किया। लगातार पांच तिमाहियों के लाभ के साथ हम कोविड के नुकसान से उबर रहे हैं और अब नेटवर्थ फिर से पॉजिटिव हो गई है।

संजय गुप्ता ने छोड़ा पद

इंडिगो ने कहा कि 31 दिसंबर, 2023 तक उसके पास कुल 32,428 करोड़ रुपये की नकदी थी, जिसमें 19,199.6 करोड़ रुपये की फ्री कैश और 13,228.5 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित कैश शामिल था। अलग से, इंडिगो ने कहा कि संजय गुप्ता ने कंपनी सेक्रेटरी और मुख्य अनुपालन अधिकारी (सीसीओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह संगठन के भीतर एक अलग भूमिका निभाएंगे। वहीं, नीरजा शर्मा को कंपनी सचिव और सीसीओ नियुक्त किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited