सिर्फ खाने नहीं बिजनेस में भी टेस्टी है बिरयानी, आप भी हो सकते हैं हैदराबादी की तरह फेमस

How to Start Biryani Business: आप बिरयानी के बिजनेस को 20000 रु में शुरू कर सकते हैं। इसकी प्रॉसेस भी आसान है। आपको बस टेस्टी सी बिरयानी बनानी आती हो। अगर आप बिरयानी बनाना नहीं जानते तो यूट्यूब (Youtube) पर कई चैनल हैं, जहां बिरयानी बनाने की वीडियो देखने को मिल जाएंगी और वो भी कई अलग-अलग रेसिपी में।

How to Start Biryani Business

बिरयानी का बिजनेस कैसे शुरू करें

मुख्य बातें
  • बिरयानी का बिजनेस हो सकता है हिट
  • 30-35% तक हो सकता है प्रॉफिट
  • जुलाई के पहले रविवार को होता है इंटरनेशनल बिरयानी डे

How to Start Biryani Business: बिरयानी (Biryani) एक ऐसी डिश है, जिसे अधिकतर भारतीय पसंद करते हैं। भारत में लोगों को बिरयानी कितनी पसंद है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने जुलाई में खुलासा किया था कि भारतीयों ने पिछले एक साल में ही बिरयानी के लिए 7.6 करोड़ ऑर्डर दिए।

बिरयानी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पसंद की जाती है। अब तो हर साल जुलाई के पहले रविवार को इंटरनेशनल बिरयानी डे (International Biryani Day) भी मनाया जाता है। यहीं पर आता है एक बिजनेस आइडिया। भारत में फूड बिजनेस के सफल होने की काफी उम्मीद रहती है। ऐसे में आप बिरयानी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आगे जानिए कैसे आप बिरयानी से कमाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अगर आपके पास हैं 10 लाख रु, तो बिना जोखिम लिए कहां करें निवेश, यहां तगड़े फायदे की उम्मीद

20000 रु में कर सकते हैं शुरू

आप बिरयानी के बिजनेस को 20000 रु में शुरू कर सकते हैं। इसकी प्रॉसेस भी आसान है। आपको बस टेस्टी सी बिरयानी बनानी आती हो। अगर आप बिरयानी बनाना नहीं जानते तो यूट्यूब (Youtube) पर कई चैनल हैं, जहां बिरयानी बनाने की वीडियो देखने को मिल जाएंगी और वो भी कई अलग-अलग रेसिपी में।

यदि आपके पास 20000 रु हैं तो आप तुरंत घर से ही अपना बिरयानी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें प्रॉफिट मार्जिन 30-35 फीसदी हो सकता है। 20000 रु में आप दो बड़े पतीले, बिरयानी का सामान और प्लेट आदि ले सकते हैं। इसके अलावा पैकिंग का थोड़ा बहुत सामान चाहिए होगा।

कितनी सेल पर कितनी कमाई

बिरयानी आपको दो बड़े पतीलों में बनानी होगी, जिन्हें 'देग' या 'देगची' कहा जाता है। एक देग में 15 किलो बिरयानी बन सकती है। यानी दो पतीलों में 30 किलो। यदि आप 200 रु प्रति किलो भी बिरयानी बेचें तो 6000 रु की सेल होगी। इसका 30 फीसदी करीब 2000 रु होगा, जो आपका डेली का प्रॉफिट होगा। इस तरह हर महीने आप 60000 रु तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

जैसे-जैसे आपकी सेल बढ़ेगी, आपका प्रॉफिट भी बढ़ेगा। आप सेल बढ़ाने के लिए स्विगी और जोमैटो (Zomato) जैसे प्लेटफॉर्म से भी जुड़ सकते हैं। इससे आपकी सेल काफी बढ़ सकती है।

कई तरह की होती है बिरयानी

  • ढाकाई बिरयानी
  • हैदराबादी बिरयानी
  • हाजी बिरयानी
  • सिंधी बिरयानी
  • चेट्टीनाड बिरयानी
  • कल्याणी बिरयानी
  • मटन बिरयानी
  • चिकन बिरयानी
  • सब्जी बिरयानी
  • अंडा बिरयानी
  • नवरतन बिरयानी
  • पनीर बिरयानी

लाइसेंस-जीएसटी नंबर जरूर लें

बस एक काम ये करें कि अपने बिजनेस को विस्तार देने के लिए जीएसटी (GST) नंबर, लोकल अथॉरिटी से ट्रेड लाइसेंस और बीआई सर्टिफिकेशन जरूर हासिल करें। ये चीजें आपको बिजनेस बढ़ाने में मदद करेंगी। ध्यान रहे कि मार्केटिंग जरूरी है। इसलिए लोकल एरिया से शुरू करते हुए अपने बिजनेस की मार्केटिंग लगातार करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited