Train Ticket Price: रेलवे 100 रुपये के टिकट के लिए कितना लेता है पैसा, जानिए क्या बोले रेल मंत्री?
Indian Railway Train Tickets Price: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि भारतीय रेलवे हर साल सभी कैटेगरी के यात्रियों को कुल 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देता है। उन्होंने कहा कि हर टिकट पर 46 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
Indian Railway Train Tickets Price: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे हर साल सभी कैटेगरी के यात्रियों को कुल 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देता है, जिसमें हर टिकट पर 46 प्रतिशत की छूट दी जाती है। लोकसभा में विभिन्न कैटेगरी के रेल यात्रियों को दी जाने वाली छूट को बहाल करने के बारे में कई सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर एक टिकट की कीमत 100 रुपये है, तो रेलवे इसके लिए सिर्फ 54 रुपये लेता है। यानी 46 प्रतिशत की छूट दी जाती है। वैष्णव ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि भारतीय रेलवे हर साल सभी कैटेगरी के यात्रियों को कुल 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देता है।
रैपिड ट्रेन सेवा पर एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे ने भुज और अहमदाबाद के बीच नमो भारत रैपिड रेल नामक ऐसी सेवा पहले ही शुरू कर दी है और इसकी बेहतर सेवा के कारण यात्रियों की संतुष्टि का स्तर बहुत अधिक है।
अधिकारियों ने कहा कि नमो भारत रैपिड रेल ने भुज और अहमदाबाद के बीच 359 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करके इंटरसिटी कनेक्टिविटी में सुधार किया है, जिसमें रास्ते में कई स्टेशनों पर रुकना भी शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रम्प के इस कदम से घट जाएगी दुनिया की ग्रोथ, टैरिफ पर छिड़ी बहस, संकट में विकासशील देश
Gold-Silver Price Today 17 January 2025: कहां पहुंचा सोना, चांदी का ये हाल, जानें अपने शहर का भाव
Reliance-Saks Fifth Avenue Deal: नहीं रुक रहे रिलायंस के कदम ! भारत में अमेरिकी लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर चेन को करेगी पेश
Tomorrow Bank Holiday: क्या कल शनिवार 18 जनवरी 2025 को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Rupee is Falling: कमजोर रुपये से बढ़ेगा भारत के सोने का आयात 'बिल', ऊर्जा और कच्चे माल के दामों में होगा इजाफा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited