Gold-Silver Price Today 19 Feb 2025: सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर के भाव

Gold and Silver price Today In India (सोना का भाव आज का) 19 February 2025 : सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव जारी है। यहां आप हर अपडेट जान सकते हैं। ये भी जानिए आपके शहर में आज ताजा रेट क्या है? ज्वेलरी में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है। यह सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है। लेकिन अक्सर इसमें मिलावट कर 89 या 90 प्रतिशत शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर ज्वेलरी को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें।

Gold-Silver Price Today 19 February 2025

जानिए सोना-चांदी का ताजा भाव

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 19 February 2025: सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। बुधवार को 24 कैरेट सोने का दाम पिछले बंद 85690 रुपये के मुकाबले बढ़कर 86733 रुपये पर पहुंच गया। वहीं चांदी का रेट 96023 रुपये/किलो के मुकाबले बढ़कर 97566 रुपये हो गया। आगे जानिए 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट का ताजा भाव, साथ ही आपके शहर में अभी क्या रेट चल रहा है।

सोने-चांदी का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुआ। नीचे ताजा रेट जानिए।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोना-चांदी की शुद्धतासुबह का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भावदोपहर का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भावशाम का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भाव
सोना 99985690 रुपये86430 रुपये86733 रुपये
सोना 99585347 रुपये86084 रुपये86386 रुपये
सोना 91678492 रुपये79170 रुपये79447 रुपये
सोना 75064268 रुपये64823 रुपये65050 रुपये
सोना 58550129 रुपये50562 रुपये50739 रुपये
चांदी 99996023 रुपये/किलो97000 रुपये/किलो97566 रुपये/किलो

22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Aaj ka Gold Price Kya Hai) | City wise Gold Price (प्रति 10 ग्राम)

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट कैरेट सोना का भाव24 कैरेट कैरेट सोना का भाव18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
चेन्नई में सोना का भाव₹79410₹86630₹65360
मुंबई में सोना का भाव₹79410₹86630₹64980
दिल्ली में सोना का भाव₹79560₹8678o₹65100
कोलकाता में सोना का भाव₹79410₹86630₹64980
अहमदाबाद में सोना का भाव₹79460₹86680₹65020
जयपुर में सोना का भाव₹79560₹86780₹65100
पटना में सोना का भाव₹79460₹86680₹65020
लखनऊ में सोना का भाव₹79560₹86780₹65100
गाजियाबाद में सोना का भाव₹79560₹86780₹65100
नोएडा में सोना का भाव₹79560₹86780₹65100
अयोध्या में सोना का भाव₹79560₹86780₹65100
गुरुग्राम में सोना का भाव₹79560₹86780₹65100
चंडीगढ़ में सोना का भाव₹79560₹86780₹65100

वायदा बाजार में सोना का भावमजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 504 रुपये बढ़कर 85,559 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने के अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 504 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,559 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 15,912 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.62 प्रतिशत बढ़कर 2,914.46 डॉलर प्रति औंस हो गई।

वायदा बाजार में चांदी का भाव

कारोबारियों के सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 484 रुपये की बढ़त के साथ 96,064 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के मार्च महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 484 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 96,064 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 19,455 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.43 डॉलर प्रति औंस पर रह गई।

जानिए क्या होता है गोल्ड हॉलमार्क

जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है। वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है। 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है। 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है।

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें

सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited