एलन मस्क के जुड़वां बच्चों की पहली बार सामने आई तस्वीर, मां कंपनी में है कर्मचारी

Elon Musk Twins Baby:एलन मस्‍क के जुड़वां बच्‍चों को जन्‍म देने वाली शिवॉन जिलिस मस्‍क के ब्रेन-चिप स्‍टार्टअप न्‍यूरालिंक की शीर्ष अधिकारी है। जिलिस ने इन बच्‍चों को साल 2021 में जन्‍म दिया था।

Elon Musk Twins Baby

एलन मस्‍क के जुड़वां बच्‍चों को जन्‍म देने वाली शिवॉन जिलिस मस्‍क के ब्रेन-चिप स्‍टार्टअप न्‍यूरालिंक की शीर्ष अधिकारी है।

Elon Musk Twins Baby: टेस्‍ला, ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क (Elon Musk) के जुड़वां बच्‍चे और उनकी मां की तस्वीर एक साथ अब दुनिया के सामने आ गई है। कई रिपोर्ट में अब तक कहा गया था उनके दो जुड़वे बेटे हैं लेकिन उनकी फोटो अभी तक पब्लिक के सामने नहीं आई थी। एलन मस्‍क ने भी कभी भी कुछ बयान देने से बचते रहे थे। इस तस्वीर को उनकी जीवनी लिखने वाले लेखक वॉल्‍टर इसाकसन ने प्लेटफॉर्म एक्‍स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है। जिसमें एलन मस्‍क, बच्‍चे और बच्‍चों की मां की फोटो दिख रही है।

एलन मस्‍क के जुड़वां बच्‍चों को जन्‍म देने वाली शिवॉन जिलिस मस्‍क के ब्रेन-चिप स्‍टार्टअप न्‍यूरालिंक की शीर्ष अधिकारी है। जिलिस ने इन बच्‍चों को साल 2021 में जन्‍म दिया था। इससे एलन मस्‍क के अब 9 बच्‍चे हो गए थे। इन जुड़वां बच्‍चों को लेकर एलन मस्‍क ने कभी खुलकर कुछ नहीं बताया। और उन्होंने शिवॉन जिलिस से शादी भी नहीं की है। हालांकि, उन्‍होंने साल 2022 में एक ट्वीट जरूर किया था। ट्वीट में मस्‍क ने लिखा, “कम जनसंख्‍या संकट से लड़ने में मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं। बर्थ रेट का गिरना अब तक का सबसे बड़ा संकट है।”

नाम भी आए सामने

दोनों बच्‍चों के नाम भी अब सामने आ गए हैं। इनके नाम स्ट्राइडर और एज्योर हैं। हालांकि, बहुत से लोगों को एलन मस्‍क के बच्‍चों के इतने साधारण नाम जानकार काफी हैरानी हुई है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि एलन मस्‍क अपने बच्‍चों के अननेचुरल नाम रखने के लिए मशहूर हैं। उनकी एक बेटे का नाम Æ A-Xii और बेटी का नाम एक्सा डार्क साइडरेल मस्क (Exa Dark Sideræl Musk) है।

कौन हैं शिवोन जिलिस?

शिवोन ज़िलिस एक कनाडाई महिला हैं और कहा जाता है कि उनका जन्म एक भारतीय अप्रवासी मां और एक कोकेशियान पिता से हुआ था। शिवोन ज़िलिस ने येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र का अध्ययन किया। अभी तक, शिवोन ज़िलिस, न्यूरालिंक में संचालन और विशेष परियोजनाओं के निदेशक हैं। वह 2017 से इस कंपनी से जुड़ी हुई हैं। शिवोन ज़िलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विशेषज्ञ हैं, जो 2017 से 2019 तक टेस्ला के साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited