जहां लड़ते थे ग्लेडिएटर वहां लड़ेगे मस्क और जुकरबर्ग, ये दुनिया के अजूबों में है शामिल

Elon Musk And Mark Zuckerberg Cage Fight: टेस्ला के CEO एलन मस्क और मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइट इटली के कॉलेसियम में होगी। इस फाइट का पूरा मैनेजमेंट दोनों की फाउंडेशन कंपनियां देखेंगी। मस्क ने शुक्रवार (11 अगस्त) को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी।

Mark Zuckerberg

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग

Elon Musk And Mark Zuckerberg Cage Fight: टेस्ला के CEO एलन मस्क और मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइट इटली के कॉलेजियम में होगी। इस फाइट का पूरा मैनेजमेंट दोनों की फाउंडेशन कंपनियां देखेंगी। मस्क ने शुक्रवार (11 अगस्त) को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। मस्क ने X पर अपनी पोस्ट में बताया, 'फाइट का मैनेजमेंट मेरी और जक (जुकरबर्ग) की फाउंडेशन कंपनियां करेंगी, (UFC नहीं)। इसका लाइवस्ट्रीम प्लेटफॉर्म (X) और मेटा (यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर होगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'कैमरे के फ्रेम में सब कुछ प्राचीन रोम जैसा होगा, इसलिए कुछ भी मॉर्डन नहीं होगा। मैंने इटली के प्रधानमंत्री और संस्कृति मंत्री से बात की थी। वे एक एतिहासिक स्थान पर सहमत हुए हैं।'

इतने साल पुराना है कॉलेजियम

इटली के संस्कृति मंत्री जेनारो सांगिउलिआनो ने जुकरबर्ग से बात करके इटली के कॉलेजियम में फाइट होस्ट करने का प्रस्ताव दिया था। मस्क ने X पोस्ट में बताया था कि कॉलेजियम में फाइट होने के काफी चांस हैं।

ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल कॉलेजियम 2000 साल पुराना है और दुनिया के सात अजूबों में से एक है। पहले यह फाइट अमेरिका के वेगास ऑक्टागन में होने वाली थी।

26 अगस्त को हो सकती है फाइट

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग 26 अगस्त को टेस्ला के CEO एलन मस्क के साथ फाइट करना चाहते हैं। मस्क ने जब पहली बार जुकरबर्ग को केज फाइट के लिए इनवाइट किया था तो जुकरबर्ग ने ये तारीख सजेस्ट की थी। हांलाकि, मस्क ने अभी तक फाइट डेट कंफर्म नहीं की है।

मस्क ने हाल ही में अपनी X पोस्ट में कहा था कि आज उनकी गर्दन और अपर बैक की MRI होनी है। इसके बाद सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए इस हफ्ते के आखिर तक वो डेट की जानकारी देंगे। मस्क ने ये भी कहा कि अगर लड़ाई छोटी रही तो मैं जीत सकता हूं। मेरा वजन 300 पाउंड यानी 136 किलो है।

बुजुर्गों में बांटेंगे दान की राशि

फाइट से होने वाली इनकम बुजुर्गों को दान करेंगे। इस पर जुकरबर्ग ने कहा,'क्या हमें ज्यादा रिलायबल यानी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का यूज नहीं करना चाहिए जो वास्तव में दान के लिए पैसे जुटा सके?'

केज फाइट के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं मस्क और जुकरबर्ग

मस्क और जुकरबर्ग ने केज फाइट के लिए ट्रेनिंग कुछ दिन पहले शुरू की थी। ट्रेनिंग की फोटोज भी सामने आई थी। एक तस्वीर में मस्क पॉपुलर पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ लड़ रहे हैं। फ्रिडमैन ने ही तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं और लिखा- मस्क की पावर से प्रभावित हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited