Hiranandani Group: हीरानंदानी ग्रुप के ऑफिस और ठिकानों पर ED का छापा, FEMA के उल्लंघन का आरोप

ED Raids On Hiranandani Group: मुंबई में रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक हीरानंदानी ग्रुप के ऑफिसों और ठिकानों पर फेमा उल्लंघन के आरोपों के लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा।

ED searches against Hiranandani group

रियल एस्टेट कंपनी हीरानंदानी ग्रुप पर छापा

ED Raids On Hiranandani Hroup: मुंबई में हीरानंदानी ग्रुप के मुख्य कार्यालयों और अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को विदेशी मुद्रा उल्लंघन के आरोप में प्रमुख रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी के परिसरों की तलाशी ली। मुंबई और उसके आसपास के करीब 4-5 परिसरों की तलाशी ली जा रही है। सूत्रों ने कहा कि जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम ((Foreign Exchange Management Act यानी FEMA) के कथित उल्लंघन से संबंधित है। ईडी विदेशी मुद्रा प्रबंधन दिशानिर्देशों के तहत वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहा है। निरंजन हीरानंदानी और सुरेंद्र हीरानंदानी ने 1978 में हीरानंदानी ग्रुप की स्थापना की थी। जिसका हेड ऑफिस मुंबई में है। यह ग्रुप भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। हीरानंदानी ग्रुप की मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में की कई रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स हैं।

महुआ मोइत्रा मामले में भी हीरानंदानी का आया था नाम

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखित शिकायत में टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के लिए पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप लगाए थे। इस कैश फॉर क्वेरी मामले में हीरानंदानी ग्रुप का नाम आया था। इस मामले में एथिक्स कमिटी ने जांच की थी। उसने पाया कि सांसद महुआ मोइत्रा अपनी संसदीय लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्शन हीरानंदानी को दी थीं। महुआ मोइत्रा को गिफ्ट देने और उनके संसदीय पोर्टल पर सवाल अपलोड करने की बात स्वीकार की थीं। उसके बाद संसद नियमों के उल्लंघन दोषी पाए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी गई।

हीरानंदानी ग्रुप के कई कारोबार

हीरानंदानी ग्रुप का लंबा चौड़ा कारोबार है। आवासीय और ऑफिस भवन निर्माण के अलावा फिल्म स्टूडियो, बस गैरेज, शॉपिंग मॉल, स्पोर्ट्स क्लब, बैंक, स्कूल, उद्यान, सामुदायिक केंद्र, स्विमिंग पूल, होटल, रेस्टोरेंट समेत कई कारोबार है। दर्शन हीरानंदानी, हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ हैं। वह निरंजन हीरानंदानी के बेटे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited