खुलने जा रहा Concord Biotech का IPO, जानें प्राइस बैंड समेत बाकी जरूरी डिटेल

Concord Biotech IPO: भारत स्थित बायोफार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ में ऑफर फोर सेल के जरिए हेलिक्स इन्वेस्टमेंट्स 2.09 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। कंपनी का आईपीओ 4 अगस्त को खुलेगा।

Concord Biotech IPO

4 अगस्त को खुलेगा कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ

मुख्य बातें
  • 4 अगस्त को खुलेगा कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ
  • 8 अगस्त को हो जाएगा बंद
  • 705 से 741 रु तक का है प्राइस बैंड

Concord Biotech IPO: इस समय शेयर बाजार (Share Market) में बहुत अच्छा समय चल रहा है। हालांकि 1-2 दिन से भले ही शेयर बाजार में गिरावट है, मगर उससे पहले ये ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। कंपनियां भी अपना आईपीओ (IPO) तब ही लाना पसंद करती हैं, जब शेयर बाजार में तेजी हो। अकसर देखा गया है कि अगर शेयर बाजार में कमजोर ट्रेंड है तो कंपनियां अपना आईपीओ टाल देती हैं।

इस समय शेयर बाजार में अच्छे माहौल को देखते हुए कई कंपनियां आईपीओ ला चुकी हैं और कई लाने जा रही हैं। इन्हीं में से एक है कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech), जिसका आईपीओ शुक्रवार 4 अगस्त को खुलने जा रहा है। आगे जानिए कंपनी के आईपीओ की सारी जरूरी डिटेल।

ये भी पढ़ें - फेस्टिव सीजन ला रहा खुशियों की सौगात, E-Commerce सेक्टर में 7 लाख लोगों को मिलेगी जॉब !

कितने शेयर बेचेगी कंपनी

भारत स्थित बायोफार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ में ऑफर फोर सेल के जरिए हेलिक्स इन्वेस्टमेंट्स (Helix Investments) 2.09 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। आईपीओ में बिकने वाले कुल शेयरों में से 50% तक क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित हैं, जबकि 15% तक नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं।

रिटेल निवेशकों को कम से कम 35% शेयर दिए जाएंगे।

ये है सारी जरूरी डिटेल

  • आईपीओ खुलेगा - 4 अगस्त
  • आईपीओ बंद होगा - 8 अगस्त
  • प्राइस बैंड - 705 से 741 रु
  • ऑफर फोर सेल के लिए शेयर - 2,09,25,652 शेयर
  • लॉट साइज - 20 शेयर
  • लिस्टिंग - बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर होगी

कर्मचारियों को शेयरों पर छूट

कंपनी ने पात्र कर्मचारियों के सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ के तहत 10,000 इक्विटी शेयरों को अलग रखा है, जिसमें उन्हें प्रति इक्विटी शेयर 70 रुपये की छूट दी जा रही है। कंपनी ने कोई प्री-ऑफर प्लेसमेंट नहीं किया है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited