अप्रैल से क्रेडिट कार्ड नियमों में होंगे बदलाव! SBI, IDFC फर्स्ट बैंक, Axis बैंक ने लिया ये फैसला
Credit Card: कई बैंक अप्रैल 2025 से क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स और रिवॉर्ड स्ट्रक्चर में बदलाव करने जा रहे हैं। SBI कार्ड, IDFC फर्स्ट बैंक और एक्सिस बैंक ने बदलावों का ऐलान किया है, रिवॉर्ड कम किए हैं और माइलस्टोन बेनिफिट्स बंद किए हैं।

ये बैंक क्रेडिट कार्ड नियमों में करेंगे कई बदलाव
SBI कार्ड चुनिंदा ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट कम करेगा। SimplyCLICK SBI कार्डधारकों को Swiggy पर केवल 5X रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे, जो पहले 10X थे। हालांकि, Myntra, BookMyShow और Apollo 24|7.ayment Services जैसे अन्य पार्टनर ब्रैंड के लिए 10X रिवॉर्ड बेनिफिट्स जारी रहेंगे।
SBI
एयर इंडिया SBI क्रेडिट कार्ड यूजस को और भी अधिक कटौती देखने को मिलेगी। एयर इंडिया SBI प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, एयर इंडिया टिकट बुकिंग पर खर्च किए गए 100 रुपये पर 15 पॉइंट के बजाय सिर्फ 5 रिवॉर्ड पॉइंट देगा। इसी तरह एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड अब खर्च किए गए 100 रुपये पर केवल 10 पॉइंट देगा, जो पहले के 30 पॉइंट से काफी कम है। ये परिवर्तन उन यात्रियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेंगे जो यात्रा लाभ प्राप्त करने के लिए SBI के सह-ब्रांडेड एयर इंडिया कार्ड पर निर्भर रहते हैं।
IDFC First Bank
31 मार्च 2025 के बाद अपने कार्ड का नवीनीकरण कराने वालों के लिए, IDFC फर्स्ट बैंक एक साल के लिए सालाना फीस माफ कर देगा। हालांकि प्रमुख बेनिफिट्स को बंद किए जाने के साथ, जिन ग्राहकों ने पहले विस्तारा यात्रा बेनिफिट्स के लिए इस कार्ड का उपयोग किया था, उन्हें वैकल्पिक विकल्पों की तलाश करनी पड़ सकती है। एयर इंडिया के साथ विस्तारा के विलय के बाद, एक्सिस बैंक अपने विस्तारा क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स में बड़े संशोधन कर रहा है, जो 18 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगे। इस तारीख को या उसके बाद अपने कार्ड का नवीनीकरण कराने वाले कार्डधारकों से सालाना फीस नहीं लिया जाएगा। हालांकि कई मूल्यवान सुविधाएं हटा दी जाएंगी।
Axis Bank
एक्सिस बैंक महाराजा क्लब टियर की निःशुल्क सदस्यता, साथ ही वेलकम और माइलस्टोन टिकट वाउचर बंद कर देगा। इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब नवीनीकरण पर या खर्च के माइलस्टोन को पूरा करने पर निःशुल्क टिकट नहीं मिलेंगे। इन कटौतियों के बावजूद, कार्ड घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए वैध रहेगा और लाउंज एक्सेस, गोल्फ बेनिफिट्स और डाइनिंग ऑफर जैसे मौजूदा लाभ जारी रहेंगे। कार्डधारक अभी भी जरूरी खर्च पर महाराजा पॉइंट अर्जित कर सकते हैं, लेकिन प्रमुख बहिष्करण लागू होंगे। किराए के भुगतान, वॉलेट लोड, यूटिलिटी बिल भुगतान, सरकारी सेवाएं, बीमा भुगतान और आभूषण, घड़ियां और कीमती धातुओं की खरीदारी जैसे लेनदेन अब रिवॉर्ड अर्जित नहीं कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

IMF World Economic Outlook: IMF की नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 'इकोनॉमिक अनिश्चितता कोरोना काल से कहीं ज्यादा'

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते ऑटो सेल्स, IIP डेटा और Q4 नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की चाल, 24,700 तक जा सकता है Nifty

Ather IPO GMP: IPO खुलने से पहले लुढ़का Ather Energy का GMP, घटकर रह गया सिर्फ 3 रु, घाटे में है EV मेकर

Home Loan Transfer: ब्याज दरों में कटौती के बाद Home Loan ट्रांसफर कराने के हैं कई फायदे, होगी लाखों की बचत

Ganga Expressway: तेज गति से चल रहा गंगा एक्सप्रेसवे पर काम, करीब 80 प्रतिशत निर्माण पूरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited