एयर इंडिया हादसा: बीमा कंपनियों ने पीड़ित परिवारों के लिए दावा प्रक्रिया की आसान, जल्द मिलेगी सहायता

एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI171 के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने से 274 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद बीमा कंपनियों SBI लाइफ, HDFC लाइफ और ICICI लोम्बार्ड ने पीड़ित परिवारों के लिए बीमा दावा प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अब न्यूनतम दस्तावेजों जैसे मृत्यु प्रमाण, पॉलिसी पेपर्स और KYC के साथ दावा किया जा सकता है। कंपनियों ने भावनात्मक तनाव को समझते हुए तेजी से वित्तीय सहायता और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।

insurance companies like sbi life, hdfc life and icici lombard have made the claim process easier for victim

इस हादसे से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। सुरक्षा के साथ-साथ मदद भी समय पर होनी चाहिए।

एक दुखद खबर हाल ही में आई थी जिसमें, एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से उड़ान भर रही थी, वो क्रैश हो गई। इस भयंकर हादसे में 274 लोगों की जान चली गई, जिसमें 241 यात्री थे। बहुत ही दर्दनाक घटना है। इसे देखते हुए बीमा कंपनियां जैसे SBI Life, HDFC Life और ICICI Lombard ने इस हादसे से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए क्लेम प्रोसेस आसान कर दी है, ताकि उन्हें जल्दी और बिना झंझट के आर्थिक सहायता मिल सके।

SBI Life ने कहा है कि वो इस तरह की घटनाओं में होने वाले भावनात्मक तनाव को समझते हैं। इसलिए अब सिर्फ कुछ जरूरी डॉक्युमेंट जैसे क्लेम फॉर्म, पॉलिसी पेपर्स, KYC और नामांकित व्यक्ति के बैंक डिटेल्स देने से ही क्लेम प्रोसेस शुरू हो जाएगा।

HDFC Life ने भी यही कहा कि अब परिवार वालों को बस लोकल अथॉरिटी से डेथ सर्टिफिकेट या पुलिस/अस्पताल से कोई भी मृत्यु का प्रमाण देना होगा और क्लेम तुरंत प्रोसेस किया जाएगा। उन्हें ज़्यादा कागज-पत्र की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

वहीं ICICI Lombard ने कहा कि वो हर दावे का फुल और टाइमली वैल्यूएशन करेंगे और पीड़ित परिवारों को पूरा सहयोग देंगे।

मतलब ये कि अगर किसी के घर का सदस्य इस हादसे में शामिल था और उसका बीमा था, तो अब परिवार को क्लेम के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। बीमा कंपनियां पूरी कोशिश कर रही हैं कि इस मुश्किल वक्त में उन्हें जल्दी और आसान मदद दी जा सके।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited