Agriculture Stock To buy : कृषि क्षेत्र की छह नई बड़ी स्कीम के बाद एग्रीकल्चर से जुड़ें इन शेयरों में आया गजब का उछाल, क्या आपके पास हैं?
Agriculture Stock To buy:बजट 2025 में सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए छह नई योजनाओं की घोषणा की। किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत 100 कृषि जिलों पर फोकस किया जाएगा। दालों में आत्मनिर्भरता के लिए मिशन अरहर, उड़द और मसूर लॉन्च किया गया। इन घोषणाओं के बाद कृषि कंपनियों के शेयरों में 7% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बजट 2025: खेती को मिली नई ताकत, 6 बड़ी योजनाएं और कृषि शेयरों में उछाल
- कृषि क्षेत्र के लिए छह नई योजनाओं की घोषणा, 100 कृषि जिलों पर होगा फोकस।
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की ऋण सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई।
- मखाना उत्पादन और दालों में आत्मनिर्भरता के लिए मिशन लॉन्च, कृषि शेयरों में 7% तक की तेजी।
Agriculture Stock To buy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट 2025-26 में कृषि क्षेत्र के लिए छह नई योजनाओं की घोषणा और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की ऋण सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने के बाद शनिवार को कृषि से जुड़े शेयरों में 7% तक की तेजी दर्ज की गई।
किन कंपनियों के शेयरों में उछाल?
बीएसई पर कावेरी सीड कंपनी के शेयर 6.99% बढ़कर 962.25 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा, पारादीप फॉस्फेट्स 3.41%, मंगलम सीड्स 3.23%, नाथ बायो-जीन्स 2.78%, और बेयर क्रॉपसाइंस 0.55% की बढ़त पर बंद हुए।
वहीं, कुछ कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली। चंबल फर्टिलाइजर्स 2.77%, धानुका एग्रीटेक 2.66%, टाटा केमिकल्स 2.26%, और कोरोमंडल इंटरनेशनल 1.46% गिरावट के साथ बंद हुए।
बजट 2025 में कृषि क्षेत्र के लिए क्या खास?
- प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना: यह 100 कृषि जिलों को लक्षित करेगी, जहां कम उत्पादकता और कम ऋण प्रवाह की समस्या है।
- ग्रामीण समृद्धि और मजबूती कार्यक्रम: यह योजना ग्रामीण बेरोजगारी को कम करने के लिए लाई गई है।
- मिशन अरहर, उड़द और मसूर: दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाने के लिए छह वर्षों का मिशन घोषित किया गया है।
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) सीमा में बढ़ोतरी: अब किसान 5 लाख रुपये तक का ऋण ले सकेंगे।
- मखाना उत्पादन को बढ़ावा: बिहार में एक समर्पित मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा, जिससे मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन में सुधार होगा।
- कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा: नई योजनाओं के तहत कृषि क्षेत्र में निवेश और तकनीकी विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।
कृषि क्षेत्र को ‘विकास का पहला इंजन’ बताया गया
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि को 'विकास का पहला इंजन' बताया। सरकार की नई योजनाएं किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में स्थिरता लाने के लिए बनाई गई हैं।
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 5.39 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 77,505.96 पर बंद हुआ। हालांकि, कृषि शेयरों में मिले-जुले परिणाम देखने को मिले।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Gold-Silver Price Today 17 Feb 2025: सोना-चांदी में आई गजब की गिरावट, जानें अपने शहर के ताजा रेट

Stocks To Buy: बाजार का है बुरा हाल, फिर कहां लगाएं पैसा? 4 ऐसे सेक्टर जहां हो सकती है रिकवरी

Stock Market Closing: 8 दिन गिरने के बाद संभला बाजार ! इंट्रा-डे लो से 702 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी पहुंचा 22,950 के पार

Equity Vs Gold Vs PPF: भारत में पैसा कहां लगाएं? जानें इक्विटी, गोल्ड और PPF में कौन-सा निवेश है आपके लिए बेस्ट!

Servotech Renewable के Q3 नतीजे, मुनाफे में बड़ा उछाल, शेयरों ने दिया 3 साल में 959 फीसदी का रिटर्न
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited