Tata Motors की बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट, इतनी यूनिट जनवरी में बेच पाई कंपनी
Tata Motors Sales Result: कंपनी ने जनवरी, 2024 में 86,125 इकाइयां बेचीं थीं। टाटा मोटर ने बयान में कहा कि उसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने यानी जनवरी में सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 78,159 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 84,276 इकाई थी।

कंपनी ने जनवरी, 2024 में 86,125 इकाइयां बेचीं थीं।
- टाटा मोटर्स की बिक्री घटी
- 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज
- जनवरी 2025 का आंकड़ा
Tata Motors Sales Result: टाटा मोटर्स की कुल वाहन बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,304 इकाई रह गई। कंपनी ने जनवरी, 2024 में 86,125 इकाइयां बेचीं थीं। टाटा मोटर ने बयान में कहा कि उसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने यानी जनवरी में सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 78,159 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 84,276 इकाई थी।
पैसेंजर वाहनों की बिक्री घटी
जनवरी, 2025 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 31,988 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी महिने में यह 32,092 इकाई थी। जनवरी में कुल यात्री वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 48,316 इकाई रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 54,033 इकाई थीं।
टोयोटा की बिक्री में बढ़त
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 29,371 इकाई हो गयी है। पिछले वर्ष इसी माह में कंपनी ने 24,609 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 26,178 इकाइयां बेचीं और 3,193 इकाइयों का निर्यात किया।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

Tesla Jobs In India: टेस्ला भारत में ऑफर कर रही नौकरी ! पीएम मोदी की एलन मस्क की मीटिंग के बाद जल्द हो सकती है एंट्री

Hero Motocorp को कमाई में 10% की बढ़ोत्तरी की उम्मीद, जानें कंपनी का पूरा प्लान

KTM 390 Duke की कम हो गई कीमत, खरीदने पर अब बचेंगे इतने पैसे

आ गई नई Honda NX200, 1.68 लाख में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

होंडा-निसान और मित्सुबिशी नहीं आयेंगे साथ, यहां जानें वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited