Suzuki Vision E-Sky/Photo-Suzuki
सुजुकी (Suzuki) ने जापान मोबिलिटी शो 2025 (Japan Mobility Show 2025) के लिए अपनी यात्री कारों, टू-व्हीलर्स और अन्य टेक्नोलॉजी प्रदर्शनों की लिस्ट जारी कर दी है। इस शो में सुजुकी की स्टार एग्जिबिट होगी Vision E-Sky, जो कंपनी के आगामी इलेक्ट्रिक हैचबैक का कॉन्सेप्ट कार वर्जन है। प्रोडक्शन वर्जन की योजना जापान की मिनीकार (केई कार) कैटेगरी में है। कंपनी ने पुष्टि की है कि E-Sky की लंबाई 3.4 मीटर से कम होगी, जो कि केई कार नियमों के अनुसार अनिवार्य है।
सुजुकी ने 2023 में Concept EWX को पेश किया था और Vision E-Sky को उस कॉन्सेप्ट कार का हाईब्रिड रूप माना जा रहा है, जिसमें ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स हैं जो प्रोडक्शन मॉडल में आने की संभावना रखते हैं। Vision E-Sky ने केई कार टेम्पलेट का पालन करते हुए टॉलबॉय लेआउट अपनाया है, जिससे छोटे आकार में अधिक इंटीरियर स्पेस मिल सके।
अर्शदीप सिंह ने Fortuner का कराया गजब का मेकओवर, जो भी देखा हैरान रह गया
Vision E-Sky का इंटीरियर भी केवल शो कार नहीं दिखाता, बल्कि इसमें फुली-फिनिश्ड डुअल-टोन केबिन, ट्विन डिजिटल डिस्प्ले, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डैश-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर दिए गए हैं। केवल एक चीज, जो शायद प्रोडक्शन वर्जन में न आए, वह है डैशबोर्ड पर रखा गया छोटा पौधा।
एशिया कप के हीरो रिंकू सिंह ने बहन को गिफ्ट की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स
तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन Vision E-Sky ने कहा है कि Vision E-Sky की रेंज लगभग 270 किलोमीटर होगी, जो Concept EWX के 230 किलोमीटर की तुलना में थोड़ी अधिक है। प्रोडक्शन वर्ज़न में 20-25 kWh बैटरी होने की संभावना है।
मारुति Vision E-Sky ने भी घोषणा की है कि 2030 तक चार नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत में लॉन्च की जाएंगी और यह अधिक किफायती कारों के लिए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन विकसित कर रही है। कंपनी की पहली EV, e-Vitara, गुजरात फैक्ट्री में मास प्रोडक्शन में है और यह 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।