डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई जनरेशन Dzire, जल्द मिलने लगेगी इसकी टेस्ट ड्राइव
New Maruti Suzuki Dzire: नई डिजायर डीलरशिप पहुंचना शुरू हो गई है और ग्राहकों को जल्द इसकी टेस्ट ड्राइव मिलने लगेगी। इस पैसा वसूल कार को ग्लोबल एनकैप ने सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग दी है। 6.79 लाख रुपये शुरुआती दाम पर इस कार को खरीदा जा सकता है।
इस पैसा वसूल कार को ग्लोबल एनकैप ने सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग दी है।
- डीलरशिप पहुंचने लगी नई डिजायर
- जल्द ग्राहकों को मिलेगी टेस्ट ड्राइव
- 6.79 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
New Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी ने आकर्षक कीमत पर नई डिजायर हाल में लॉन्च की है। 6.79 लाख रुपये शुरुआती दाम पर इस कार को खरीदा जा सकता है। अब ये कार डीलरशिप पहुंचना शुरू हो गई है और ग्राहकों को जल्द इसकी टेस्ट ड्राइव मिलने लगेगी। इस पैसा वसूल कार को ग्लोबल एनकैप ने सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग दी है। कंपनी ने इसे 7 रंगों - गैलेंट रेड, पर्ल अर्कटिक व्हाइट, स्प्लैंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, ब्लूइश ब्लैक, नटमैग ब्राउन और एल्यूरिंग एल्यूरिंग ब्लू में पेश की है। इनमें से 3 रंग गैलेंट रेड, एल्यूरिंग ब्लू और नटमैग ब्राउन नए रंग हैं। इसकी स्टाइल और डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं, खासतौर पर नई जनरेशन डिजायर का चेहरा काफी बदल गया है।
4 वेरिएंट्स में लॉन्च हुई कार
नई जनरेशन डिजायर को 4 वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में लॉन्च किया है। नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर के साथ 1.2-लीटर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है। ये 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आया है जो 80 बीएचपी ताकत और 112 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति सुतुकी ने इस कार को सीएनजी वर्जन में भी पेश किया है जिसमें इंजन की ताकत घटकर 68 बीएचपी और 102 एनएम रह जाती है। हालांकि ये करीब 34 किमी/किग्रा तक माइलेज भी देता है। कुल मिलाकर नया इंजन बहुत किफायती है और ग्राहकों की पसंद के हिसाब से जोरदार माइलेज देता है।
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन Honda Amaze को मिलेगा ADAS, सेफ्टी में जोरदार होगी पैसा वसूल सेडान
फीचर्स में भी जोरदार कार
2025 मारुति सुजुकी डिजायर के अगले हिस्से में आड़ी पट्टियों वाली अगली ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही एलईडी हेडलैंप्स पतले और तेज रोशनी देने वाले हैं। कार को नए अगले और पिछले बंपर, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललाइट और शार्कफिन एंटीना दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर को सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है। यहां नया डुअल टोन इंटीरियर थीम, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल भी दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Rolls Royce से कहीं कम नहीं दिख रही TATA की ये नई कार, नया Jaguar लोगो पेश
Nissan ने घरेलू मार्केट में बेच डाली 5 लाख से ज्यादा कारें, मैग्नाइट का फीवर बरकरार
कल लॉन्च होने वाली है 2025 Honda Amaze, डाउन पेमेंट की कर लीजिए व्यवस्था
Skoda Kushaq का नया और सस्ता वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, दमदार इंजन वाली SUV
MG भारत ला रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जनवरी 2025 में होगी लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited