कल लॉन्च होगी Mahindra की नई 5 दरवाजों वाली Thar Roxx, जानें अनुमानित कीमत
Mahindra Thar Roxx Launch: महिंद्रा कल यानी 15 अगस्त को भारत में नई थार रॉक्स लॉन्च करने वाली है जो मौजूदा थार का 5 दरवाजों वाला अवतार है। लुक के मामले में नई थार मौजूदा 3 दरवाजों वाले मॉडल जैसी ही होगी, हालांकि इसके साथ 5 दरवाजे, लंबा व्हीलबेस और केबिन में पहले से काफी ज्यादा जगह मिलेगी।
कंपनी 5 दरवाजों वाली इस एसयूवी की कीमत 15 से 23 लाख रुपये के बीच रख सकती है।
मुख्य बातें
- महिंद्रा थार रॉक्स कल होगी लॉन्च
- 5 दरवाजों के साथ आ रही एसयूवी
- लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी रॉक्स
Mahindra Thar Roxx Launch: महिंद्रा भारत में 15 अगस्त को नई 5 दरवाजों वाली थार लॉन्च करने वाली है। इस नाम थार रॉक्स होगा और लॉन्च से पहले ही इस कार की साफ—सुथरी फोटो देखने को मिल चुकी है। कंपनी 5 दरवाजों वाली इस एसयूवी की कीमत 15 से 23 लाख रुपये के बीच रख सकती है जो मुकाबले के हिसाब से भी उपयुक्त होगी। मौजूदा थार के मुकाबले नई थार रॉक्स में आपको ज्यादा व्हीलबेस मिलने वाला है, इसका सीधा मतलब है कि बैठने की खूब सारी जगह केबिन में होगी। लुक के मामले में नई थार मौजूदा 3 दरवाजों वाले मॉडल जैसी ही होगी, हालांकि इसके साथ 5 दरवाजे, लंबा व्हीलबेस और केबिन में पहले से काफी ज्यादा जगह मिलेगी।
जोरदार ऑफरोडर है थार रॉक्स
नई महिंद्रा थार रॉक्स लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार होने के साथ धाकड़ ऑफरोडर भी है। ये एसयूवी शहरी इलाकों के साथ पहाड़ों, रेगिस्तान और ग्रामीण इलाकों के कच्चे रास्तों पर बहुत आसानी से चलाई जा सकती है। इसके साथ गोल एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, गोल फॉगलैंप्स, नई मल्टी स्लैट ग्रिल और फेंडर पर लगे ओआरवीएम दिए गए हैं। इसके अलावा एसयूवी को डुअल टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक फ्रंट डोर हैंडल, फ्रंट कैमरा, सी पिलर पर बॉडी कलर के पिछले डोर हैंडल, चौकोर एलईडी टेललाइट और फॉ स्किड प्लेट्स दिए गए हैं।
इंजन और सेफ्टी दोनों धांसू
महिंद्रा ने अब तक इस एसयूवी के इंटीरियर की झलक नहीं दिखाई है, लेकिन हमारा मानना है कि यहां पैनोरमिक सनरूफ, बड़े साइज का टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एडीएएस सूट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। महिंद्रा थार रॉक्स के साथ 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर एमहॉक डीजल मिलने वाले हैं। कंपनी ने इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। भारत में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर के साथ ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और बाकी कारों से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Tata Upcoming Cars: इलेक्ट्रिक से CNG तक, Tata जल्द लाएगी ये कारें
भारत में वापसी करने वाली है फोर्ड एंडेवर! एवरेस्ट नाम से देगी फॉर्च्यूनर को टेंशन
गोवा का मिशन स्मार्ट सिटी, सरकार बना रही 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना
Himalayan पर चढ़ गया Royal Enfield का गुरिल्ला, जानें क्यों पसंद की जा रही बाइक
Mahindra XUV700 ने किया नया कारनामा, 3 साल में इतने घरों की सवारी बनी SUV
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited