पहले ही दिन MG Windsor को मिली 15,176 बुकिंग, कीमत 10 लाख से भी कम

New MG Windsor EV Bookings: एमजी इंडिया ने जानकारी दी है कि पहले ही दिन इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 15,176 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। एमजी विंडसर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। ईवी की कीमत के अलावा अपको 3.5 लाख रुपये बैटरी के किराए के लिए चुकाने होंगे अगर आप सालाना 50,000 किमी तक गाड़ी चलाते हैं।

MG Windsor EV Garnered Bumper Bookings

कंपनी ने जानकारी दी है कि पहले ही दिन इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 15,176 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं।

मुख्य बातें
  • एमजी विंडसर ईवी की बंपर डिमांड
  • पहले ही दिन मिली 15,176 बुकिंग
  • 9.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत

New MG Windsor EV Bookings: एमजी इंडिया ने 3 अक्टूबर को ही नई विंडसर ईवी के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है और 11,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि पहले ही दिन इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 15,176 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। एमजी विंडसर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। ईवी की कीमत के अलावा अपको 3.5 लाख रुपये बैटरी के किराए के लिए चुकाने होंगे अगर आप सालाना 50,000 किमी तक गाड़ी चलाते हैं। एमजी ने इसे बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम के अंतर्गत पेश किया है जिससे कार की कीमत बहुत आकर्षक हो गई है। 12 अक्टूबर से ग्राहकों को कार की डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

वॉइस कंट्रोल वाली सनरूफ

ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर चार रंगों - टर्किश ग्रीन, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और स्टारबर्स्ट ब्लैक में उपलब्ध है। इसे बड़े साइज की वॉइस कंट्रोल वाली पैनोरमिक सनरूफ और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार का इंटीरियर लग्जरी कारों जैसा है जहां ब्लैक लेदरेट सीट्स वाली 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट्स दी गई हैं। एमजी ने इस इलेक्ट्रिक कार की पिछली सीट्स पर अडजस्टेबल हेडरेस्ट, 3 पॉइंट सीटबेल्ट, रियर एसी वेंट्स और रियर डिफॉगर दिए हैं।

फीचर्स से लोडेड केबिन

डैशबोर्ड पर नजर डालें तो विंडसर ईवी को 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिक टेलगेट दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी कार को बहुत जोरदार बनाया गया है। इसे 6 एयरबैग्स, ईसीएस, टीपीएमएस, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिले हैं। विंडसर ईवी के साथ अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है, इस फीचर से अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स कार से जुड़ते हैं।

ये भी पढ़ें : ओ भाईसाब, सिर्फ 60 मिनट में नई Mahindra Thar Roxx को मिल गई 1.76 लाख बुकिंग

सिंगल चार्ज में चलेगी लंबा

एमजी ने नई विंडसर ईवी के साथ 38 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया है जो 134 बीएचपी ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार 331 किमी तक चलाई जा सकती है। एमजी विंडसर को चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें डील ईको, ईको प्लस, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। कुल मिलाकर इस कीमत पर ये बहुत जोरदार इलेक्ट्रिक कार बनकर उभरी है।

सेफ्टी में लाजवाब है ये ईवी

एमजी विंडसर ईवी के साथ 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैस हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। कार को ब्लैक ब्रोन्ज स्कीम का केबिन और एंबिएंट लाइटिंग भी मिली है। अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के अंतर्गत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स कार से जुड़ जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited