मार्केट में भौकाल मचाने आ रही Mahindra Thar 5-Door, लॉन्च से पहले ही Jimny के पसीने छूटे

Mahindra संभवतः अगस्त 2023 में नई Thar 5-Door लॉन्च करने वाली है जिसका सीधा मुकाबला आगामी Maruti Suzuki Jimny और फोर्स गुरखा से होने वाला है। रिपोर्ट में सामने आया है कि महिंद्रा 15 अगस्त 2023 को नई थार लॉन्च करेगी।

Updated May 18, 2023 | 06:11 PM IST

Mahindra Thar 5 Door

कंपनी जल्द नई थार 5-डोर लाने वाली है जिसे अगस्त 2023 तक लॉन्च किया जाने वाला है।

मुख्य बातें
  • जल्द आ रही नई महिंद्रा थार 5-डोर
  • मारुति जिम्नी से करेगी सीधा मुकाबला
  • अगस्त 2023 तक लॉन्च की संभावना
New Mahindra Thar 5-Door: महिंद्रा की गाड़ियां देश में खूब पसंद की जा रही हैं और थार का जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा। अब कंपनी एक और धमाकेदार पेशकश करने वाली है जिसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी से होने वाला है। कंपनी जल्द नई थार 5-डोर लाने वाली है जिसे अगस्त 2023 तक लॉन्च किया जाने वाला है. गौरतलब है कि महिंद्रा बीते कुछ समय से एक पैटर्न पर चल रही है और नेशनल हॉलिडे पर नई गाड़ी लॉन्च करती है। चाहे 26 जनवरी हो या 2 अक्टूबर, अब यही जानकारी ताजा रिपोर्ट में भी सामने आई है कि नई महिंद्रा थार 5-डोर भारत में 15 अगस्त 2023 को लॉन्च की जा सकती है।
5-डोर में भी सस्ता वेरिएंट आएगा!
हाल में नई महिंद्रा थार 5-डोर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और अब अनुमान है कि इसे भी कंपनी रियर-व्हील ड्राइव विकल्प देगी। ये वेरिएंट थार 5-डोर का सबसे सस्ता मॉडल होगा। रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि नई थार 5-डोर स्कॉर्पियो एन वाले मजबूत प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है। कंपनी आगामी ऑफ-रोडर की लंबाई के हिसाब से इसमें बदलाव करने वाली है। नई एसयूवी के पिछले हिस्से में समान पेंटालिंक सस्पेंशन मिलने वाले हैं। हालांकि स्कॉर्पियो एन के मुकाबले नई महिंद्रा थार साइज में छोटी होगी।
नई थार को मिलेंगे दो इंजन विकल्प
5 दारवाजों वाली नई थार के साथ महिंद्रा दो इंजन विकल्प देगी जिनमें से पहला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा टर्बो डीजल इंजन हैं। ये वही इंजन है जो मौजूदा मॉडल के साथ मिलते हैं, हालांकि 5-डोर थार में ये दोनों इंजन कुछ ज्यादा दमदार हो सकते हैं। यहां 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेंगे। भारत में इसका मुकाबला करने के लिए दो और एसयूवी आ रही हैं जो 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी और 5-डोर फोर्स गुरखा हैं। जिम्नी की एंट्री ऑटो एक्सपो में हो चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited