ऑटो

कल्ट क्लासिक के नाम से मशहूर Skoda Octavia RS भारत में लॉन्च, 6 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की स्पीड

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “Octavia RS को भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह कार न केवल परफॉर्मेंस का प्रतीक है, बल्कि स्कोडा ब्रांड के साथ ग्राहकों के भावनात्मक जुड़ाव का भी प्रतिनिधित्व करती है।”

Skoda Octavia RS

Skoda Octavia RS/Photo-Skoda

स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने 25वें वर्षगांठ के मौके पर भारत में अपनी लोकप्रिय परफॉर्मेंस सेडान Skoda Octavia RS को लॉन्च कर दिया है। यह लिमिटेड यूनिट्स में उपलब्ध होगी और CBU (Completely Built Unit) रूट के जरिए भारत लाई गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹49.99 लाख रखी गई है। भारत में यह कार 2004 से ही कार प्रेमियों के बीच एक ‘कल्ट क्लासिक’ मानी जाती है।

दिवाली ऑफर: इन इलेक्ट्रिक बाइक पर पाएं बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में ओला Roadster X भी

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “Octavia RS को भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह कार न केवल परफॉर्मेंस का प्रतीक है, बल्कि स्कोडा ब्रांड के साथ ग्राहकों के भावनात्मक जुड़ाव का भी प्रतिनिधित्व करती है।”

स्कोडा ऑक्टाविया RS: परफॉर्मेंस

नई ऑक्टाविया RS में 2.0 लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 हॉर्सपावर और 370 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह सेडान 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा पर इलेक्ट्रॉनिकली लिमिट की गई है।

स्कोडा ऑक्टाविया RS: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो यह कार स्कोडा की नई बोल्ड डिजाइन लैंग्वेज को आगे बढ़ाती है। इसमें फुल LED मैट्रिक्स हेडलैंप, डायनामिक इंडिकेटर के साथ LED टेल लैंप, और ग्लॉसी ब्लैक एक्सेंट्स दिए गए हैं। यह 19-इंच Elias एन्थ्रासाइट अलॉय व्हील्स और लो-प्रोफाइल 225/40 R19 स्पोर्ट्स टायर पर चलती है। इसका आकार 4,709 मिमी लंबा, 1,829 मिमी चौड़ा और 1,457 मिमी ऊंचा है। साथ ही 2,677 मिमी व्हीलबेस और 600 लीटर (रियर सीट फोल्ड करने पर 1,555 लीटर तक) का बूट स्पेस इसे एक प्रैक्टिकल स्पोर्ट्स सेडान बनाता है। यह कार Mamba Green, Candy White, Race Blue, Magic Black और Velvet Red जैसे पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगी।

e20 Petrol को लेकर सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा! क्या आप भी फेस कर रहे हैं परेशानी

स्कोडा ऑक्टाविया RS: इंटीरियर

अंदर से यह कार स्पोर्टीनेस और लक्जरी का शानदार मेल पेश करती है। केबिन में Suedia/Leather अपहोल्स्ट्री, रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग, और स्पोर्ट्स सीट्स दी गई हैं जिनमें इलेक्ट्रिक एडजस्ट, मेमोरी, हीटिंग और मसाज फंक्शन मौजूद है। इसके अलावा इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, वर्चुअल कॉकपिट, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, और 32.77 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले दोनों को वायरलेस सपोर्ट करता है।

स्कोडा ऑक्टाविया RS: सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के मामले में भी ऑक्टाविया RS काफी एडवांस्ड है। इसमें स्कोडा का लेटेस्ट ADAS सूट दिया गया है, जिसमें शामिल हैं

  • एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC)
  • ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB)
  • लेन असिस्ट
  • इंटेलिजेंट पार्क असिस्ट
इसके अलावा इसमें 10 एयरबैग, 360° एरिया व्यू कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, हेड-अप डिस्प्ले, और ड्राइविंग स्टेबिलिटी सिस्टम्स भी दिए गए हैं। मनोरंजन के लिए इसमें Canton 675W 11-स्पीकर साउंड सिस्टम (सबवूफर सहित) मौजूद है। साथ ही इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग विद वर्चुअल पेडल और स्कोडा के “Simply Clever” फीचर्स भी शामिल हैं। जैसा कि स्कोडा की परंपरा रही है, ऑक्टाविया RS के साथ कंपनी ने 4 साल / 1,00,000 किमी की वारंटी और 4 साल की फ्री रोडसाइड असिस्टेंस भी दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pradeep Pandey
Pradeep Pandey Author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ... और देखें

End of Article