ऑटो

Kawasaki Z900 2026 वेरिएंट हुई लॉन्च, 999cc का इंजन देगा धुआंधार रफ्तार, जानें कीमत और फीचर्स

गर आप अगले कुछ दिनों में एक सुपर बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Kawasaki Z900 2026 वेरिएंट आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। इसमें आपको 125PS की तगड़ी पावर मिलने वाली है।

kawasaki Z900

लॉन्च हुई कावासाकी की नई सुपर बाइक।

अगर आपको तेज रफ्तार वाली मोटरसाइकिल पसंद हैं तो आपके लिए काम की खबर है। रफ्तार की बादशाह मानें जाने वाली Kawasaki की एक नई बाइक लॉन्च हो गई है। कावासाकी की तरफ से Kawasaki Z900 का क2026 वेरिएंट पेश कर दिया गया है। अगर आप अगले कुछ दिनों में एक सुपर बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। हालांकि इसे खरीदने के लिए आपको पिछले वेरिएं की तुलना में इस बार थोड़े अधिक पैसे खर्च करने होंगे।

Kawasaki Z900 2026 की कीमत

सबसे पहले आपको बता दें कि Kawasaki Z900 के 2026 वेरिएंट को कंपनी ने 9.99 लाख की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। लेटेस्ट मॉडल की कीमत पिछले वेरिएंट की तुलना में 47,000 रुपये अधिक है। आइए आपको भारत में दस्तक देने वाली इस सुपरफास्ट बाइक की डिटेल जानकारी देते हैं।

Kawasaki की तरफ से 2026 Kawasaki Z900 को भारतीय बाजार में दो नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसका मेटैलिक मैट ग्रैफीन स्टील ग्रे / मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर बाइक को बेहद प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है। इसके अलावा कंपनी ने फ्रेम में कॉपर फिनिश डिजाइन दिया है। इसके फ्रंट फोर्क को भी ब्लैक और गोल्ड कलर फिनिश के साथ पेश किया गया है।

2026 Kawasaki Z900 का दूसरा कलर कैंडी लाइम ग्रीन / मेटैलिक कार्बन ग्रे है। यह कावासाकी का आइकॉनिक कलर है। इस कलर में भी बाइक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है। अगर आप चाहते हैं कि लोग दूर से ही पहचान सकें कि आपके पास कावासाकी की बाइक है तो आप इस कलर ऑप्शन के साथ जा सकते हैं।

2026 Kawasaki Z900 के स्पेसिफिकेशन्स

2026 Kawasaki Z900 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 999cc का लिक्विड कूल, इन लाइन फोर इंजर दिया है। यह इंजन 125PS की पॉवर और 98.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जोकि पिछले मॉडल की तुलना में इसकी पॉवर और टॉर्क में मामूली का अंतर है। इस सुपर बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

इसके इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स की बात करें तो फिलहाल इस डिपॉर्टमेंट में कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। इसमें आपको राइड बाय वायर थ्रॉटल, क्रूज कंट्रोल, बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, कई सारे पॉवर मोड्स, राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें आपको ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है जिससे बाइक स्किट नहीं करेगी। 2026 Kawasaki Z900 में आपको डुअल चैनल ABS भी मिलता है।

यह भी पढ़ें- Redmi लॉन्च करने जा रहा है Denim-Textured वाला धांसू स्मार्टफोन, इसमें मिलेंगे Bose के तगड़े स्पीकर्स

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गौरव तिवारी
गौरव तिवारी Author

गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म... और देखें

End of Article