जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है नई Hyundai Creta EV, टेस्टिंग करता दिखा प्रोडक्शन मॉडल
Hyundai Creta EV Launch Timeline: जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाना संभावित है। अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, नए स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला है। हाल में ये फिर से टेस्टिंग करती नजर आई है।
हाल में नई क्रेटा ईवी को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी दिखी है।
- टेस्टिंग करती दिखी नई क्रेटा ईवी
- अगले कुछ महीनों में होगी लॉन्च
- गेम चेंजर हो सकती है ये एसयूवी
Hyundai Creta EV Launch Timeline: ह्यून्दे इंडिया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें में एक क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम कर रही है। जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाना संभावित है। अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, नए स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला है। हाल में नई क्रेटा ईवी को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी दिखी है। नई क्रेटा ईवी के साथ स्टैंडर्ड क्रेटा वाला केबिन दिया जाएगा जिसमें डैशबोर्ड, एसी वेंट्स, ट्विन डिस्प्ले और एचवीएसी पैनल समान हैं।
नए फीचर्स में क्या-क्या शामिल
आगामी ह्यून्दे क्रेटा ईवी के साथ बहुत कुछ नया भी मिलने वाला है। इनमें सेंटर कंसोल पर नया ट्रीटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, दूसरी जगह पर लगी वेंटिलेटेड सीट बटन, कप होल्डर और ड्राइव मोड सिलेक्ट करने के लिए रोटरी डायल शामिल हैं। इलेक्ट्रिक एसयूवी में किए गए बाकी बदलावों में नया तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स और स्टीयरिंग के साथ मिला ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक शामिल हैं। क्रेटा ईवी को ज्यादातर फीचर्स सामान्य क्रेटा वाले होंगे जिनमें 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन Honda Amaze को मिलेगा ADAS, सेफ्टी में जोरदार होगी पैसा वसूल सेडान
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा ईवी के साथ कई अन्य फीचर्स वापय मिलेंगे जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम मिलेंगे। माना जा रहा है कि क्रेटा ईवी का दमदार बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल चार्ज में 500 किमी तक रेंज देगा। इसे मॉडिफाइड के2 प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जिससे ये साफ होता है कि स्टाइल और डिजाइन में भी क्रेटा ईवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी होगी। भारत में इसका मुकाबला नई टाटा कर्व ईवी, बीवायडी ऐटो 3, महिंद्रा एक्सयूवी400 और एमजी जेडएस ईवी से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Rolls Royce से कहीं कम नहीं दिख रही TATA की ये नई कार, नया Jaguar लोगो पेश
Nissan ने घरेलू मार्केट में बेच डाली 5 लाख से ज्यादा कारें, मैग्नाइट का फीवर बरकरार
कल लॉन्च होने वाली है 2025 Honda Amaze, डाउन पेमेंट की कर लीजिए व्यवस्था
Skoda Kushaq का नया और सस्ता वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, दमदार इंजन वाली SUV
MG भारत ला रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जनवरी 2025 में होगी लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited