होंडा-निसान और मित्सुबिशी नहीं आयेंगे साथ, यहां जानें वजह
होंडा, निसान और मित्सुबिशी ने अपने कारोबार के एकीकरण के लिए जारी बातचीत बंद करने की बृहस्पतिवार को घोषणा कर दी। निसान के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मकोतो उचिदा ने कहा कि बातचीत का मकसद संयुक्त ‘होल्डिंग’ कंपनी स्थापित करने से हटकर निसान को होंडा की अनुषंगी कंपनी बनाने पर केंद्रित हो गया था।

होंडा-निसान और मित्सुबिशी नहीं आयेंगे साथ
Honda-Nissan Merger: जापानी वाहन विनिर्माता कंपनियों होंडा, निसान और मित्सुबिशी ने अपने कारोबार के एकीकरण के लिए जारी बातचीत बंद करने की बृहस्पतिवार को घोषणा कर दी। निसान के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मकोतो उचिदा ने कहा कि बातचीत का मकसद संयुक्त ‘होल्डिंग’ कंपनी स्थापित करने से हटकर निसान को होंडा की अनुषंगी कंपनी बनाने पर केंद्रित हो गया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इरादा वैश्विक प्रतिस्पर्धा में जीतने के लिए सभी ताकतों को एक साथ लाने का था, लेकिन इससे निसान की क्षमता प्रदर्शित नहीं होगी। इसलिए मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता था।’’
होंडा के बिना निसान
उचिदा ने कहा कि अब होंडा के बिना ही निसान बदलाव के लक्ष्य से आगे बढ़ेगी। होंडा के मुख्य कार्यकारी तोशीहिरो मिबे ने एक अलग संवाददाता सम्मेलन में कहा कि होंडा ने निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शेयर अदला-बदली का सुझाव दिया था। मिबे ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में इस नतीजे से निराश हूं। मुझे लगा था कि बहुत अच्छी संभावनाएं हैं लेकिन मुझे यह भी पता था कि इसे साकार करने के लिए ऐसे कदम उठाने जरूरी थे जो पीड़ा देंगे।’’ होंडा मोटर कंपनी और निसान मोटर कॉर्पोरेशन ने दिसंबर, 2024 में घोषणा की थी कि वे एक संयुक्त ‘होल्डिंग’ कंपनी स्थापित करने के लिए बातचीत करने जा रहे हैं।
इलेक्ट्रिक और स्मार्ट वाहन
निसान की सहयोगी मित्सुबिशी मोटर्स कॉर्पोरेशन ने भी कहा था कि वह उस समूह में शामिल होने पर विचार कर रही है।इस विचार ने शुरुआत से ही वाहन उद्योग के विश्लेषकों को उलझन में डाल दिया था कि बातचीत में शामिल किसी भी कंपनी को इस एकीकरण से किस तरह का फायदा होगा।होंडा और निसान ने शुरू में कहा था कि वे जून तक एक समझौते को अंतिम रूप देने और अगस्त तक ‘होल्डिंग’ कंपनी स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, तीनों वाहन कंपनियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों और स्मार्ट कारों की दिशा में एक साथ काम करना जारी रखेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

टेस्ला की एंट्री लगभग तय! भारत में अपनी कारों के लिए मान्यता खोज रही कंपनी

Thar से Scorpio N तक, महिंद्रा की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बचेंगे 1.40 लाख तक

टाटा मोटर्स ने श्रीलंका के बाजारों में एंट्री; पंच, नेक्सन सहित कई गाड़ियां हुईं लॉन्च

KTM Duke 390 का 2025 वाला अवतार हुआ लॉन्च, 2.59 लाख में मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

Honda Amaze, City और Elevate पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बचेंगे 90000 तक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited